---विज्ञापन---

ट्रेंडिंग

Viral Video: देख रहे हो बिनोद… बाबू जी का डर..

नई दिल्ली: वेबसीरीज पंचायत 2 लोगों के बीच बेहद फेमस हुई थी। साथ ही फेमस हुआ था इसका एक करेक्टर ‘बनराकस’ और उसका एक डायलॉग। सोशल मीडिया पर इस डायलॉग ‘देख रहे हो बिनोद…’ पर काफी मीम व वीडियो अकसर सामने आते रहते हैं । इस बार एक वीडियो सामने आया है जिसमें कुछ पपीज […]

Author Edited By : Amit Kasana
Updated: Aug 17, 2022 20:46

नई दिल्ली: वेबसीरीज पंचायत 2 लोगों के बीच बेहद फेमस हुई थी। साथ ही फेमस हुआ था इसका एक करेक्टर ‘बनराकस’ और उसका एक डायलॉग। सोशल मीडिया पर इस डायलॉग ‘देख रहे हो बिनोद…’ पर काफी मीम व वीडियो अकसर सामने आते रहते हैं । इस बार एक वीडियो सामने आया है जिसमें कुछ पपीज को एक डॉगी भोंकता है और वह क्यूट पपीज एक के बाद एक छोटे से छेद (अपने घर) में घुस जाते हैं।

ट्वीटर पर मौजूद इस वीडियो का डालने वाले मोहित पराशर ने कैप्शन दिया है। देख रहे हो बिनोद… बाबू जी का डर…। वीडियो में 6-7 अलग-अलग रंग के क्यूट पपीज हैं। पहले वह जाते हुए डॉगी (अपने पिता) को भौंक कर पुकारते हैं। जब डॉगी वापस उन पर भौंकता है मानो एक जिम्मेदार पिता की तरह घर के अंदर जाने को कह रहा हो। उसे सुनकर सब पपीज छोटे से छेद में घुसते नजर आ रहें हैं।

हो रहा वायरल

यह वीडियो दर्शकों को काफी पसंद आई है। 17 अगस्त शाम को ही यह वीडियो डाली गई है। कुछ घंटों के भीतर ही दो हजार से अधिक लोग इसे देख चुकें हैं। बड़ी संख्या में लोग इसे लाइक व रिटवी्ट कर रहें हैं। अभी तक 60 लोग इसे रीट्वीट कर चुकें हैं। 130 से अधिक लोग लाइक कर चुकें हैं।

First published on: Aug 17, 2022 08:46 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.