TrendingMaha Kumbh 2025Ranji TrophyIPL 2025Champions Trophy 2025WPL 2025mahashivratriDelhi New CM

---विज्ञापन---

Viral Video: बस में जेब काटने वाली महिलाओं की चप्पल से हुई पिटाई, महिला ने दे-दनादन जड़े थप्पड़

Women Slap Pickpocketers in Bus Video Viral: वायरल वीडियो में एक महिला जेब काटने वाली दो महिलाओं पर थप्पड़ों की बौछार करती नजर आ रही है।

Viral Video: Women pickpocketed in bus beaten with slippers, woman slapped them hard
Women Slap Pickpocketers in Bus Video Viral: बस में भारी भीड़ के बीच जेबकतरे मौके की तलाश में रहते हैं। जैसे ही उन्हें मौका मिलता है, वे कीमती सामान लेकर फरार हो जाते हैं। हालांकि कई बार वे रंगे हाथों पकड़े जाते हैं तो जनता खुद उन्हें सबक सिखा देती है। कुछ इसी तरह का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक महिला बस में जेब काटने वाली दो महिलाओं की जमकर पिटाई करती नजर आ रही है। वायरल वीडियो में एक महिला जेब काटने वाली दो महिलाओं पर थप्पड़ों की बौछार करती नजर आ रही है। वीडियो में देखा जा सकता है कि महिला थप्पड़ बरसाने के बाद चप्पल उठाकर पिटाई करने लग जाती है। हालांकि घटना की तारीख और स्थान की पुष्टि नहीं हो पाई है, लेकिन यूजर इस वीडियो पर जमकर कमेंट कर रहे हैं। कुछ ने इसे 'थोड़ा कठोर' बताया तो कुछ ने इसे उचित बताया। वीडियो को सोशल मीडिया साइट एक्स पर 'घर के क्लेश' हैंडल से शेयर किया गया है। पोस्ट का शीर्षक था- "बस के अंदर एक महिला और जेबकतरों के बीच क्लेश।"   शुक्रवार को पोस्ट किए गए वीडियो को 23 हजार से ज्यादा लोग देख चुके हैं। इस वीडियो पर लोग जमकर कमेंट कर रहे हैं। एक यूजर ने कहा- ''इतना पिटने के बाद मुझे नहीं लगता कि वह दोबारा ऐसा करेगी। वहीं एक ने कहा- “हमारी छोरियां छोरों से कम है के?'' ये भी पढ़ें: Lulu Mall में महिला के साथ छेड़छाड़ करने वाले शख्स की हुई पहचान, शहर छोड़कर भागा


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.