Ayodhya News : अयोध्या में पहली बारिश के बाद ही प्रशासन की पोल खुल गई। राम मंदिर में हो रहे जल रिसाव को लेकर काफी बवाल हुआ लेकिन नई नई सड़कें जब पानी में समा गईं तो लोगों को सवाल उठाने का मौका मिल गया। इसी बीच एक और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, जिसमें एक लड़की सड़क चलते चलते अचानक गड्ढे में समा गई। दावा किया गया कि ये घटना आयोध्या में हुई है। आइये जानते हैं कि इसकी सच्चाई क्या है।
वायरल वीडियो में दिखाई दे रहा है कि बारिश के बीच एक लड़की सड़क के किनारे चल रही है। एक जगह थोड़ा सा जल जमाव देखने को मिला। जैसे ही लड़की जलजमाव वाली जगह पहुंची, सड़क धंस गई और लड़की उसी में समा गई। वहां तुरंत पानी भर गया। इसके तुरंत बाद कुछ लोग लड़की को बचाने के लिए पहुंच गए और उसे खींचकर बाहर निकाला।
वीडियो अयोध्या ही नहीं, भारत का भी नहीं है
इस वीडियो को शेयर कर दावा किया जा रहा है कि वीडियो अयोध्या का है। कहा जा रहा है कि इस वीडियो ने अयोध्या में हुए विकास की पोल खोल दी है। हालांकि इस वीडियो की सच्चाई कुछ और ही है। जांच में पता चला कि ये वीडियो अयोध्या ही नहीं बल्कि भारत का ही नहीं है।
The #Ram_Path road in Ayodhya, extends up to 13 km, recently built at a cost of ₹844 crores. Built by a Gujarat -based company.
The specimens below show its condition after the 1st pre monsoon rain.
If investigated properly, this Ram mandir project would be the biggest scam pic.twitter.com/yIbr6znWXh---विज्ञापन---— KISHORE HARIDAS MELETH (@HaridasKishore) July 3, 2024
हिन्दुस्तान टाइम्स के अनुसार, ये वीडियो भारत का नहीं बल्कि ब्राजील है। साल 2022 से ही यह वीडियो वायरल हो रहा है। बताया गया कि यह वीडियो ब्राजील के फोर्टालेजा के कास्केवेल का है। वीडियो में 48 साल की मारिया रोसिलीन अल्मेडा डी सूजा नाम की महिला को गड्ढे में गिरता दिखाया गया है। वीडियो में महिला ने चेतावनी वाले निशान को नजरअंदाज किया गया था, जिसके बाद ये हादसा हुआ।
— AYODHYA POLICE (@ayodhya_police) July 4, 2024
जिस वीडियो को अयोध्या का बताकर शेयर किया जा रहा था और राज्य सरकार पर हमला किया जा रहा था, वह वीडियो ब्राजील का निकला। इस तरह वीडियो शेयर करने के साथ जो दावे किया जा रहे हैं, वो गलत साबित हुए हैं ।