Viral Video: जब पिता के सामने छोटे बच्चे ने पी ली बीयर, देखें फिर क्या हुआ
सोशल मीडिया पर बच्चे से जुड़े वीडियो काफी वायरल होते रहते हैं। हाल में एक बच्चे का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में आप देख सकते है कि एक मासूम सा बच्चा अपने घर के पास एक पार्क में बीयर का कैन लेकर बैठा है और वो उसे बार-बार खोलने की कोशिश कर रहा है।
ये बच्चा इतना मासूम है कि उसे ये भी नहीं पता की उस कैन के अंदर क्या है। लेकिन हैरान करने वाली बात ये है कि उस बच्चे के पिता भी वहां मौजूद हैं और वो वीडियो बना रहे हैं। ये बच्चा बीयर का एक सिप लेता है और जैसे ही उसे पता चलता है कि उसके पिता ने उसे देख लिया है, तो वो बीयर को कुर्सी के नीचे रख देता है।
इस वीडियो की सबसे मजेदार बात तो ये है जब बच्चा कुर्सी पर खड़े होने की कोशिश करता है और अचानक ही धड़ाम से पीछे की ओर गिर जाता है। बच्चे को समझ नहीं आता कि उसके साथ क्या हुआ। आप बच्चे को देख सकते हैं कि उसकी हवाइयां उड़ गई हैं।
<blockquote class="twitter-tweet"><p lang="en" dir="ltr">It gets better <a href="https://twitter.com/hashtag/WaitForIt?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw">#WaitForIt</a> 😂😂 <a href="https://t.co/aughCJLNmk">pic.twitter.com/aughCJLNmk</a></p>— CCTV_IDIOTS (@cctv_idiots) <a href="https://twitter.com/cctv_idiots/status/1558903411059326976?ref_src=twsrc%5Etfw">August 14, 2022</a></blockquote> <script async src="https://platform.twitter.com/widgets.js" charset="utf-8"></script>
इस वीडियो को ट्विटर (Twitter) पर CCTV_IDIOTS नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है। इस वीडियो को अभी तक 1 मिलियन बार देखा जा चुका है 3,700 से ज्यादा यूजर्स ने वीडियो को लाइक भी किया है।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.