Viral Video: सोशल मीडिया पर कब कौनसी वीडियो वायरल हो जाए, इस बारे में कुछ नहीं कहा जा सकता है। हर कोई अपनी वीडियो व डांस को वायरल कराने के लिए बहुत मेहनत करता है। हालांकि, आपका कंटेंट अच्छा होना चाहिए। वहीं, अगर आप कोई स्टार हैं तो वह अलग बात है कि आपके वीडियो पर लाखों-करोड़ों व्यूज आएंगे ही। अब एक जो वीडियो वायरल हो रहा है उसे देख इंटरनेट पर हर कोई पागल हो रहा है। भोजपुरी सिनेमा के बड़े नाम आम्रपाली व पवन सिंह का यह गाना है।
Raate Diya Butake नामक इस गाने पर साड़ी पहन आम्रपाली ने सभी को अपने अंदाज से सभी का दिल जीत लिया। सुहागरात पर क्या कुछ हुआ इसी की जानकारी देते हुए यह गाना फिल्माया गया है। इसके लिरिक्स कुछ ऐसे हैं, ‘जब मैं आई सुहाग वाली रात रे, उसने चुम्मा से किआ सुरुआत रे, पहले घुंघटा उठाया, फिर बेड पे सुलाया,
पहले घुंघटा उठाया, फिर बेड पे सुलाया, और कमर में दरद दीया।’ जो गाने के बोल थे, वैसे ही उसपर दोनों ने डांस किया।
लोगों ने क्या कहा?
भोजपुरी गाने पर इस कदर डांस को देख लोग कमेंट करते हुए मजे लेने लगे। एक यूजर ने लिखा, ‘गीतकार ऑस्कर अवार्ड के हकदार हैं।’ इस वीडियो को यूट्यूब पर Wave Music द्वारा डाला गया है। इसके 576M व्यूज मिल चुके हैं। एक दूसरे यूजर ने लिखा, ‘कई सिंगर आएंगे और जाएंगे लेकिन भोजपुरी इंडस्ट्री को पवन सिंह जैसा दूसरा सिंगर नहीं मिलेगा।’