Viral Video: आए दिन सोशल मीडिया पर अब महिलाओं के आपस में लड़ने वाले वीडियो बहुत तेजी से वायरल होने लगते हैं। अब हाल ही में एक साड़ी की दुकान पर दो महिलाओं के आपस में लड़ने का वीडियो वायरल हो रहा है। लड़ाई बहुत ही भयंकर नजर आती है। लड़ाई के वीडियो को पहले ही बड़ी संख्या में देखा जा चुका है और इसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अब हर जगह से साझा किया जा रहा है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, बेंगलुरु में मल्लेश्वरम के मैसूर सिल्क्स की सालाना डिस्काउंट सेल के दौरान साड़ी को लेकर झगड़ा हो गया। वीडियो में बड़ी संख्या में महिलाओं को स्टोर से साड़ियां खरीदते देखा जा सकता है। इस बीच, पीछे की दो महिलाओं को खरीदारी करते समय एक साड़ी को लेकर गरमागरम बहस करते देखा गया, जो जल्दी ही एक खतरनाक लड़ाई में बदल गई।
सुरक्षा कर्मचारी भी उन्हें अलग करने की कोशिश करते देखे जा सकते हैं लेकिन दोनों ग्राहक एक-दूसरे को थप्पड़ मारते रहे और एक-दूसरे के बाल खींचते रहे।
Mysore silk saree yearly sale @Malleshwaram .. two customers fighting over for a saree.👆🤦♀️RT pic.twitter.com/4io5fiYay0
---विज्ञापन---— RVAIDYA2000 🕉️ (@rvaidya2000) April 23, 2023
इसे ट्विटर पर एक यूजर आर वैद्य ने पोस्ट किया था। इसे कैप्शन दिया गया था, ‘मैसूर सिल्क साड़ी वार्षिक बिक्री @Malleshwaram .. दो ग्राहक एक साड़ी के लिए लड़ रहे हैं।’ बता दें कि लड़ाई के दृश्य चर्चा का विषय बन गए।
एक यूजर ने लिखा, ‘अरे बाप रे। साड़ी नहीं हुई बैंक बैलेंस हो गया। इन महिलाओं का क्या हुआ है। वहां मुफ्त में साड़ी नहीं मिल रही थी। एक अन्य ने कहा, ‘और मुझे लगा कि केवल मुझे ही साड़ियों का जुनून है।’ 29 सेकंड के इस वीडियो को इस रिपोर्ट के लिखे जाने तक ट्विटर पर 144.7K से अधिक बार देखा जा चुका है।