---विज्ञापन---

Viral video: शख्स पानी के तेज बहाव में बाइक से पार कर रहा था पुल, जो हुआ देख सीख जाएंगे सबक

देश के कई हिस्से इन दिनों बारिश और बाढ़ की जबरदस्त चपेट में हैं। इसने जनजीवन बुरी तरह से प्रभावित किया है और बड़े पैमाने पर धन और जनहानि भी हो रही है। सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो ने बता दिया कि पानी के तेज बहाव में वाहन लेकर जाना जीवन को जोखिम में […]

Edited By : Shikha Singh | Updated: Jul 30, 2022 16:47
Share :

देश के कई हिस्से इन दिनों बारिश और बाढ़ की जबरदस्त चपेट में हैं। इसने जनजीवन बुरी तरह से प्रभावित किया है और बड़े पैमाने पर धन और जनहानि भी हो रही है। सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो ने बता दिया कि पानी के तेज बहाव में वाहन लेकर जाना जीवन को जोखिम में डालने से कम नहीं। ऐसा ही एक वाकया बुधवार को तेलंगाना में सामने आया जहां एक युवक पानी के तेज बहाव के बावजूद अपनी बाइक के साथ पुल पार करने लगा और उसकी जान पर बन आई।

मामला हिमायत सागर सर्विस रोड ब्रिज का है जहां एक युवक अपनी बाइक के साथ ओवरफ्लो वाले इस पुल को पार करने की कोशिश कर रहा था। लेकिन उसने पानी के तेज बहाव में संतुलन खो दिया।। युवक पानी में बुरी तरह फंस गया उसकी जान पर बन आई। इस बीच साइबराबाद पुलिस ने बचाव अभियान चलाकर युवक की जान बचा ली। वीडियो में देखा जा सकता है कि पानी के जबरदस्त बहाव के बीच साइबराबाद पुलिसकर्मी किस तरह बाइक और चालक दोनों को बचाने में सफल रहे।

इस वायरल क्लिप में हम देख सकते हैं कि शख्स बाइक के साथ सड़क किनारे मौजूद रेलिंग के सहारे खुद को तेज पानी के बहाव में बहाने से रोके है। तभी वहां टो वाहन के साथ पुलिस की टीम पहुंची और लोहे की मोटी चेन के साहरे शख्स को स्पोर्ट दिया, जिसकी मदद से वह सावधानी के साथ वाहन पर पहुंच गया। जबकि मोटरसाइकिल चेन से बंधी रही। जब वाहन चला तो बाइक भी उसके साथ खींचकर किनारे तक पहुंच गई।

First published on: Jul 30, 2022 04:47 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें