देश के कई हिस्से इन दिनों बारिश और बाढ़ की जबरदस्त चपेट में हैं। इसने जनजीवन बुरी तरह से प्रभावित किया है और बड़े पैमाने पर धन और जनहानि भी हो रही है। सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो ने बता दिया कि पानी के तेज बहाव में वाहन लेकर जाना जीवन को जोखिम में डालने से कम नहीं। ऐसा ही एक वाकया बुधवार को तेलंगाना में सामने आया जहां एक युवक पानी के तेज बहाव के बावजूद अपनी बाइक के साथ पुल पार करने लगा और उसकी जान पर बन आई।
मामला हिमायत सागर सर्विस रोड ब्रिज का है जहां एक युवक अपनी बाइक के साथ ओवरफ्लो वाले इस पुल को पार करने की कोशिश कर रहा था। लेकिन उसने पानी के तेज बहाव में संतुलन खो दिया।। युवक पानी में बुरी तरह फंस गया उसकी जान पर बन आई। इस बीच साइबराबाद पुलिस ने बचाव अभियान चलाकर युवक की जान बचा ली। वीडियो में देखा जा सकता है कि पानी के जबरदस्त बहाव के बीच साइबराबाद पुलिसकर्मी किस तरह बाइक और चालक दोनों को बचाने में सफल रहे।
#WATCH | Telangana: Cyberabad Police rescued one civilian who was trying to cross the inundated Himayath Sagar service road bridge on his bike
(Source: Cyberabad Police) pic.twitter.com/iVXyiSKTQC
---विज्ञापन---— ANI (@ANI) July 27, 2022
इस वायरल क्लिप में हम देख सकते हैं कि शख्स बाइक के साथ सड़क किनारे मौजूद रेलिंग के सहारे खुद को तेज पानी के बहाव में बहाने से रोके है। तभी वहां टो वाहन के साथ पुलिस की टीम पहुंची और लोहे की मोटी चेन के साहरे शख्स को स्पोर्ट दिया, जिसकी मदद से वह सावधानी के साथ वाहन पर पहुंच गया। जबकि मोटरसाइकिल चेन से बंधी रही। जब वाहन चला तो बाइक भी उसके साथ खींचकर किनारे तक पहुंच गई।