Viral Video: आजकल लोग इनोवेटिव बिजनेस आइडिया लेकर आते हैं और अब वायरल हो रही एक वीडियो में जो शख्स दिख रहा है, उसने भी अपने दिमाग का इस्तेमाल करने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। यदि आप सोच रहे हैं कि क्या हम यहां स्टार्टअप विचारों पर चर्चा कर रहे हैं, तो हम आपको बता दें कि आप गलत हैं। हम बता रहे हैं कि भारत में सर्दियों अपने जोर पर हैं। ऐसे में ठंडे पानी में अन्य लोगों की तरफ से यह शख्स नदी में डुबकी लगाने का आइडिया लेकर आया है, जिसकी सराहना हो रही है।
दिसंबर की कड़कड़ाती ठंड में भक्तों की ओर से कम शुल्क में ही पवित्र नदी में डुबकी लगाने की पेशकश करने वाले व्यक्ति का एक वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वायरल हो रहा है। पैसे कमाने के लिए आदमी के असामान्य विचार ने आईएएस अवनीश शरण सहित नेटिजन्स को अपनी ओर खींचा, जिन्होंने अपने ट्विटर हैंडल पर वह वीडियो साझा किया। शरण ने वीडियो को हिंदी में कैप्शन के साथ साझा किया, लिखा, ‘इस सीजन का सबसे अच्छा स्टार्टअप।’
देखें वीडियो
इस मौसम का बेहतरीन ‘स्टार्टअप’ pic.twitter.com/SVjxsuLC8m
— Awanish Sharan 🇮🇳 (@AwanishSharan) December 24, 2022
---विज्ञापन---
वायरल वीडियो में, शॉर्ट्स पहने एक व्यक्ति को एक नदी के बीच में एक रेलिंग पर बैठे देखा जा सकता है, जो भक्तों को अपनी ओर से बुलाता है और डुबकी लगाता है और वह भी न्यूनतम राशि मात्र रु 10 में। जैसे-जैसे वीडियो आगे बढ़ता है, आदमी कहता है, ‘आपके नाम की डबकी हम लगाएंगे इस मौसम में। आपके नाम के पुनी आपको मिलेंगे, लेकिन आप जो 10 रुपये देंगे वो हमको मिलेंगे।’