---विज्ञापन---

पहले ही दिन स्वाति मालीवाल से संसद में हो गई गलती, वीडियो शेयर कर बीजेपी विधायक ने कसा तंज

Swati Maliwal Viral Video : आम आदमी पार्टी की तरफ से राज्यसभा भेजी गई स्वाति मालीवाल संसद भवन में पहले ही दिन एक गलती कर बैठीं, अब बीजेपी विधायक तंज कस रहे हैं।

Edited By : Avinash Tiwari | Updated: Feb 1, 2024 14:21
Share :
Swati Maliwal
पहले दिन ही सदन में स्वाति मालीवाल से क्या हुई गलती?

आम आदमी पार्टी की तरफ से स्वाति मालीवाल को राज्यसभा भेजा गया है। 31 जनवरी को संसद भवन में उन्होंने शपथ ली। हालांकि स्वाति मालीवाल को दो बार शपथ लेनी पड़ी। पहली बार शपथ लेने के बाद उन्हें उपराष्ट्रपति ने टोका और वापस सीट जाकर बैठने के लिए कहा। कुछ देर बाद उन्हें दोबारा बुलाया गआ और शपथ ग्रहण हुआ। अब स्वाति मालीवाल के वीडियो को शेयर कर बीजेपी नेता समेत तमाम लोग खिंचाई कर रहे हैं।

बताया जा रहा है कि स्वाति मालीवाल निर्वाचित सदस्य हैं लेकिन उन्होंने गलती से नामांकित सदस्यों वाली शपथ पढ़ ली थी। इसके बाद उन्हें राज्यसभा सभापति ने वापस सीट पर बैठने के लिए कहा और फिर से दोबारा शपथ ग्रहण के लिए बुलाया। इतना ही नहीं, एक और वजह की चर्चा हो रही है।

पहली बार शपथ लेने के बाद स्वाति मालीवाल ने नारेबाजी की थी। कहा जा रहा है कि यह भी एक वजह हो सकती है कि उन्हें दोबारा शपथ लेने के लिए कहा गया। अब स्वाति मालीवाल के वीडियो को शेयर कर तमाम लोग तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।

बीजेपी विधायक शलभमणि त्रिपाठी ने तंज कसते हुए लिखा है कि जिनके सांसद ही निर्वाचित और मनोनीत का अंतर नहीं समझ पा रहे, वे ज्ञान दे रहे कि चंडीगढ़ में हमारे पार्षदों ने सही सही वोट डाला था। एक अन्य ने लिखा कि ये पहली ऐसी राज्यसभा सांसद हैं जो एक ही दिन दो बार शपथ ले रही हैं। कमाल है। एक ने लिखा कि आखिरकार इस तरह की भूल के लिए कौन जिम्मेदार है?

यह भी पढ़ें : बजट के बाद सोशल मीडिया पर आई मीम्स की बाढ़, मिडिल क्लास का हो गया Moye Moye

बता दें कि जब दोबारा स्वाति मालीवाल ने शपथ ली तो वह चेयर पर बैठे उपराष्ट्रपति के पास गईं। इस दौरान उपराष्ट्रपति उनसे कुछ बातचीत करते नजर आए। कहा जा रहा है कि एक गार्जियन की तरह वह सदन के कुछ नियमों के बारे में बात कर रहे थे।

First published on: Feb 01, 2024 02:19 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें