Viral Video: सोशल मीडिया ने इस शख्स को दिया ‘Husband Of The Year’ का खिताब, लाइव मैच के दौरान ऐसा करता दिखा
Viral Video: सोशल मीडिया पर एक सूचना बहुत तेजी से अन्य लोगों के पास पहुंचती है। अब अधिकतर सभी ही इंटरनेट यूज करते हैं और ऐसे कई साधन हैं, जिनकी वजह से जो भी ट्रेंड चल रहा होता है वह सभी तक अपनी पहुंच बना लेता है। ऐसे में सोशल मीडिया पर कुछ भी वायरल होते लगता है और उसपर मीम्स भी काफी बनते हैं। अब एक कपल का वीडियो वायरल हो रहा है। ऐसा लगता है जैसे में कोई मैच देखने गए हैं, मगर उस दौरान के क्षण वायरल हो जाते हैं। उसमें कुछ ऐसा दिखता है कि सोशल मीडिया में वायरल होते उस शख्स को 'Husband Of The Year' का खिताब दे दिया गया।
सच ही कहा गया है कि आनंद ही सर्वश्रेष्ठ श्रृंगार है। लेकिन मेकअप भी महिलाओं के लिए जरूरी स्थान रखता है। वहीं, प्यार एक ऐसा कनेक्शन है जिसे हम समझा नहीं सकते। लाइव मैचों के दौरान खेल स्टेडियमों में होने वाली अप्रत्याशित घटनाओं के वीडियो इन दिनों आम हैं और वे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भी काफी चर्चा में हैं। कभी लड़कों को अपने प्रेमियों को प्रपोज करते हुए देखा जाता है, तो कभी स्टेडियम के अंदर लड़ाई हो जाती है। कुछ इसी तरह के वीडियो ने इंटरनेट पर तूफान ला दिया है। एक छोटी क्लिप में, हम एक पति को अपनी पत्नी की मदद करते हुए देख सकते हैं, जो उसके बगल में बैठी थी और अपना श्रृंगार कर रही थी।
पति ने जो मदद की, वो भी बहुत है
यूजर्स बोले कि पति किस कदर पत्नी को मेकअप करने के लिए अपना फोन लेकर बैठा है। वह अच्छा लगा, ऐसा करता हुआ। नहीं तो कोई इतना प्रेम भी आज नहीं दिखाता। पति को सहनशीलता का उदाहरण बताया गया। बता दें कि एक महिला फोन में देखकर अपना मेकअप कर रही होती है और उस फोन को शख्स ने पकड़ रखा होता है।
10-सेकंड की क्लिप को Gulzar_sahab नाम के एक ट्विटर यूजर ने 16 दिसंबर, 2022 को शेयर किया था। वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा है, 'हसबैंड ऑफ द ईयर 😅❤️।' अब तक इस वीडियो को 24.9k व्यूज मिल चुके हैं। एक यूजर कहता है, 'बेचारा..चैन से मैच भी नहीं देख पा रहा।'
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.