Viral Video: सोशल मीडिया पर एक से बढ़कर एक वीडियो वायरल होता रहता है। कई वीडियो ऐसे होते हैं, जिन्हें देखने के बाद हम पूरी तरह से चौंक जाते हैं। वहीं आजकल सोशल मीडिया पर एक ऐसा ही दिल छू लेने वाला वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखने के बाद आपको लगेगा कि दोस्ती हो तो ऐसी हो वर्ना ना हो। दरअसल, जो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, उस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक कुत्ता और बिल्ली एक दूसरे की तरह लग रहे हैं। ये वीडियो लोगों को बहुत ही ज्यादा पसंद आ रहा है।
फेसबुक पर शेयर किए गए इस रोचक वीडियो में एक जैसे दिखने वाले बिल्ली और कुत्ते को दिखाया गया है। ये दोनों काले और सफेद रंग होते हैं। इनके शरीर पर दिखाई देने वाले धब्बे की डिजाइन भी लगभग एक जैसे ही मालूम पड़ती है। वीडियो में इन दोनों की दोस्ती को बखूबी दर्शाया गया है।
फेसबुक पर ये वीडियो “Barked” नामक पेज से साझा किया गया है। वीडियो को पोस्ट करते समय एक बढ़िया कैप्शन भी दिया गया है जिसमें लिखा है कि, “Brothers from another mother.” ये कैप्शन वीडियो को देखने के बाद सच मालूम पड़ता है क्योंकि ये दोनों जानवर सच में बिलकुल एक ही मां के पेट से जन्में लगते हैं।
ये वीडियो अपलोड किए जाने के बाद, अपने रोचक और नए कंटेंट की वजह से तेज़ी से सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। वीडियो को 5.1 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं और 31k यूजर्स ने वीडियो को लाइक भी किया है। लगभग 4 हजार बार वीडियो को शेयर भी किया गया है. इस वीडियो ने यूजर्स का भरपूर मनोरंजन किया है।