Viral Video Of Girl Fight With Police Officer Delhi Metro Station: आजकल मनुष्य छोटी-छोटी बात पर आपा खो जाते हैं। गुस्से में इंसान ये भी नहीं देखता कि सामने कौन खड़ा है। सोशल मीडिया पर आए दिन ऐसे वीडियो वायरल होते रहते हैं। ऐसा ही एक वीडियो दिल्ली के रेड लाइन पर स्थित एक मेट्रो स्टेशन का है।
इसमें एक युवती को पुलिस अधिकारी से झगड़ते हुए देखा जा सकता है। वीडियो में पुलिस अधिकारी युवती से प्लेटफाॅर्म पर बनी पीली लाइन से पीछे हटने के लिए कह रहे हैं। इस वीडियो को अब तक ट्विटर पर 1 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं।
Kalesh b/w A Lady and Police officer over Police told her to step aside from platform pic.twitter.com/Vty2FyHGZH
— Ghar Ke Kalesh (@gharkekalesh) September 8, 2023
---विज्ञापन---
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा यह वीडियो 40 सैकंड का है। जिसमें पुलिस अधिकारी और युवती के बीच नोंक-झोंक होते हुए देखा जा सकता है। लड़की जब लगातार बोल रही होती है तो पुलिस के अधिकारी कहते हैं ये दिखा रही है कि मैं लेडीज हूं। इस पर लड़की कहती है कि इनसे बोलो तमीज से बात करें। आप जेंट्स होने का फायदा उठा रहे हो।
सोशल मीडिया पर सामने आ रहे ऐसे रिएक्शन
सोशल मीडिया पर अब इसे लेकर लोग तरह-तरह रीएक्शन दे रहे हैं। एक ने लिखा- ये वो वाली रील बना रही होगी जिसमें ट्रेन पीछे से गुजर जाती है। वहीं एक और यूजर ने लिखा कि अभी स्टेशन पर कुछ घटना घट जाती तो इसके घरवाले कहते कि पुलिस क्या कर रही थी। वहीं एक अन्य यूजर ने लड़की को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि लड़की बिना मतलब के शोर मचा रही है।