Mukesh Chandrakar Murder Case : छत्तीसगढ़ में पत्रकार मुकेश चंद्राकर हत्याकांड से हड़कंप मचा हुआ है। मुकेश चंद्राकर की पोस्टमार्टम रिपोर्ट भी आ गई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अनुसार, मुकेश के साथ खूब बर्बरता की गई। इसके बाद उसे सेफ्टिक टैंक में फेंक दिया गया था। पूरे प्रदेश में इस घटना की चर्चा हो रही है। इसी बीच मुकेश के भाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें मुकेश के भाई कलेक्टर और एसपी के सामने घुटने पर बैठे हैं।
मुकेश का शव जब घर पहुंचा तो जिले के वरिष्ठ अधिकारी वहां मौजूद थे। जिले के कलेक्टर, डीआइजी और एसपी भी मौके पर गए थे। जब जिले के कलेक्टर मुकेश के भाई युकेश चंद्राकर के पास पहुंचे तो युकेश उनके पैरों में गिर पड़े। हाथ जोड़ते हुए कहा कि हत्यारों को फांसी की सजा होनी चाहिए।
मैंने उसे सब सिखाया… नहीं हो सकता समझौता
युकेश ने कहा कि वह सबके काम आता था, पुलिसवालों की भी मदद करता था। मैंने उसे कैमरा चलाना सिखाया, उसे कैमरा फेस करना सिखाया था। उसको मैंने पाल पोसकर बड़ा किया था। जहां गलती किया उसकी पिटाई भी की है। इसके बाद उसने जो काम किया, उसकी दुनिया गवाह है। उसके न्याय के साथ कोई समझौता नहीं हो सकता।
घुटने टेक के कलेक्टर एसपी से न्याय की भीख मांगने वाले मुकेश के भाई को सुनना चाहिए#bastartalkies #bastartalkiesnews #mukeshchandrakar #justiceformukesh #ChhattisgarhNews pic.twitter.com/1EulM0znbi
---विज्ञापन---— Bastar Talkies (@BastarTalkies) January 4, 2025
..मुझे भी कुल्हाड़ी से काट दिया जाये
युकेश ने कहा कि हत्यारों से कोई समझौता नहीं हो सकता है। समझौता सिर्फ एक हो सकता है कि कुल्हाड़ी लायी जाये, मुझे भी काटा जाए और मुझे सेफ्टिक टैंक में डाल दिया जाए। युकेश को कार्रवाई का भरोसा देकर जिले के कलेक्टर, डीआइजी और एसपी वहां से निकल गए थे।
यह भी पढ़ें : छत्तीसगढ़ के पत्रकार मुकेश चंद्राकर की डराने वाली ऑटोप्सी रिपोर्ट
अब गिरफ्तार हुआ मुख्य आरोपी
मुकेश चंद्राकर की हत्या के मामले में फरार चल रहा मुख्य आरोपी सुरेश चंद्राकर गिरफ्तार हो गया है। आरोपी को एसआईटी ने हैरदाबाद से हिरासत में लिया है। मुख्य आरोपी को गिरफ्तार करने के बाद पुलिस उसे लेकर बीजापुर पहुंची है। यहां सुरेश चंद्राकर से पुलिस पूछताछ करेगी।