---विज्ञापन---

Viral Video: Amazon वाली दुल्हनिया के लिए दूल्हे ने किया युनिक स्टाइल में वरमाला ऑर्डर, देख आ जाएगा मजा

Viral News: सोशल मीडिया पर आए दिन शादी के कई वीडियोज वायरल होते हैं। जिसे देख यूजर्स का दिन बन जाता है। वहीं कुछ वीडियोज ऐसे भी होते है जो लोगों को हैरान करने में कोई कसर नहीं छोड़ते हैं। ऐसा ही एक वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है जो लोगों को काफी ज्यादा […]

Edited By : Ojaswi Tripathi | Updated: Aug 1, 2022 15:17
Share :

Viral News: सोशल मीडिया पर आए दिन शादी के कई वीडियोज वायरल होते हैं। जिसे देख यूजर्स का दिन बन जाता है। वहीं कुछ वीडियोज ऐसे भी होते है जो लोगों को हैरान करने में कोई कसर नहीं छोड़ते हैं। ऐसा ही एक वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है जो लोगों को काफी ज्यादा पसंद आ रहा है। साथ ही ये वीडियो काफी ज्यादा चर्चा का विषय भी बना हुआ है।

वायरल हो रहे इस वीडियो में दूल्हे ने एमेजॉन में कार्यरत अपनी होने वाली बीवी को एक रोचक सरप्राईज एक ड्रामा के जरिए दिया। संभव है इस भारतीय शादी में हुए दिलचस्प नाटक को आपने पहले कभी नहीं सुना हो। हैदराबाद में एक दूल्हे ने अमेजन में काम करने वाली अपनी दुल्हन के लिए एक अनोखे वेडिंग-डे स्टंट के साथ यूजर्स को चौंका दिया।

---विज्ञापन---

रीगलिक्स में गूगल विज्ञापन प्रबंधक कृष्णा वार्ष्णेय ने अमेजन के समूह संचालन प्रबंधक फागुनी खन्ना से शादी की। शादी के दिन की वार्ष्णेय ने नाटक किया कि समारोह से पहले उन्होंने अपनी वरमाला खो दी है। फिर हैदराबाद के दूल्हे ने अमेजन के माध्यम से एक नई वरमाला का ‘Order’ देने का ड्रामा रचा जिसके बाद स्टेज पर एक डिलीवरी एजेंट को वरमाला वाले एमेजॉन डिब्बे को थामे देखा जा सकता है। दुल्हे के इस सरप्राइज स्किट ने दुल्हन के साथ ही साथ वहां मौजूद मेहमानों को भी हैरान कर दिया।

ये पोस्ट लिंक्डइन पर तेजी से वायरल हो रही है। इस पोस्ट को 5,000 से अधिक कॉमेंट्स मिले हैं। दुल्हे के शादी वाले स्टंट की कई लोगों ने प्रशंसा की वहीं कई अन्य इससे कम प्रभावित हुए। यूजर्स ने वार्ष्णेय को अपने खास दिन को एक ब्रांड सर्कस में बदलने के लिए आलोचना की। एक यूजर्स ने लिखा, “अपने काम के बारे में अपना बड़ा दिन बनाना दुखद है, लेकिन हर किसी के लिए।” एक अन्य यूजर ने कहा, “यह लिंक्डइन के लिए भी संकटपूर्ण है।” ट्विटर पर भी कॉमेंट के जरिए व्यक्त की गई भावनाएं समान थीं।

HISTORY

Edited By

Ojaswi Tripathi

First published on: Aug 01, 2022 03:15 PM
संबंधित खबरें