Viral Video: सोशल मीडिया (Social Media) पर कौन-कब वायरल या ट्रोल हो जाए, कुछ कह नहीं सकते। कुछ लड़के और लड़कियां तो ऐसे हैं कि सार्वजनिक स्थानों पर ही रील्स बनाने के लिए तरह-तरह के एक्ट करने लगते हैं।
वहीं कुछ युवा अपनी हरकतों को लेकर वायरल (Viral Video) हो जाते हैं। हाल में एक ऐसा ही वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है। एक चलती खुली कार में लड़की ने पंजाबी गाने पर ऐसा डांस किया कि ट्रैफिक जाम हो गया।
पंजाबी गाने पर कार में लड़की ने मचाई धूम
लाल रंग की ओपन रूफ ऑडी कार में एक लड़की का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। पंजाबी गाने पर लड़की झूम कर डांस कर रही है। लड़की ने जींस और टॉप पहना है। हालांकि यह स्पष्ट नहीं है कि वीडियो कहा का है, लेकिन एक ट्विटर यूजर ने इस वीडियो को अपने अकाउंट से शेयर करते हुए लिखा है कि Just Delhi Things..। वीडियो किसी व्यस्त मार्ग का है। लड़की को ऐसा करते देख रास्ते पर जाम भी लग गया।
Audi में खड़े होकर डांस कर रही थी लड़की, Video हुआ Social Media पर Viral#Viral #viralvideo pic.twitter.com/QAEjlnQhK2
---विज्ञापन---— News24 (@news24tvchannel) March 18, 2023
पीछे वाली कार में बैठे शख्स ने बनाया वीडियो
वीडियो को देखकर यह भी नहीं कहा जा सकता है कि लड़की ने रील बनाने के लिए चलती खुली कार में डांस किया। लेकिन गौर करने वाली बात यह है कि ऑडी के पीछे चलती एक कार में सवार किसी शख्स ने इस वीडियो को शूट किया है। वहीं ऑडी में सवार लड़की ने पीछे वाली कार की ओर अपना चेहरा कर रखा है, यानी पीछे वाली कार को देखते हुए लड़की डांस कर रही है।
लड़की ने आखिर क्यों की ऐसी हरकत
हालांकि वीडियो को देखकर यह भी नहीं कहा जा सकता है कि लड़की ने खुद की रील बनाने के लिए ऐसी हरकत की है। पहली बार में यही लग रहा है कि लड़की ने मौज-मस्ती के लिए ही ओपन कार में डांस किया। साथ ही यह भी माना जा रहा है कि पीछे वाली कार में भी लड़के दोस्त रहे होंगे, जिन्हें वीडियो को शूट किया।