आगरा : भाई-बहन के रिश्ते का त्योहार रक्षा बंधन नजदीक है और बाजार सजने लगे हैं। दुकानें ग्राहकों को आकर्षित करने की पूरी कोशिश कर रही हैं। अब आगरा की एक दुकान ने गोल्डन घेवर नाम की खास मिठाई तैयार की है। जैसा कि हम सभी जानते हैं कि घेवर एक राजस्थानी पारंपरिक मिठाई है जो दूध, घी, मैदा, चीनी और सूखे मेवों से बनाई जाती है। अब इनमें सोने का भी तड़का लगाया गया है।

दुकान पर, 24 कैरेट सोने की परत वाला घेवर बनाया गया है। स्पेशल मिठाई को आगरा के शाह मार्केट के पास ब्रज रसायन मिठान भंडार ने बनाया है। बाजार में ऐसी मिठाई आने के बाद से ही खरीदारों की भीड़ उमड़ रही है। अब तक 12 किलो गोल्डन घेवर बिक चुका है।

---विज्ञापन---

कितने रुपये का है? गोल्डन घेवर की कीमत ₹ 25,000 प्रति किलोग्राम है। यह 24 कैरेट सोने की परत के साथ उपलब्ध है।

एएनआई हिंदी ने एक ट्वीट में वीडियो साझा किया और लिखा, ‘उत्तर प्रदेश: रक्षा बंधन को लेकर आगरा में खास तौर पर ‘गोल्डन घेवर’ बनाए जा रहे हैं। गोल्डन घेवर की कीमत 25,000 रुपए प्रति किलो है। इस घेवर की खासियत ये है कि इसके ऊपर 24 कैरेट के सोने की परत लगाई गई है।’

ब्रज रसायन मिठाई भंडार के मालिक तुषार गुप्ता के मुताबिक गोल्डन घेवर में पिस्ता, बादाम, मूंगफली, अखरोट के साथ कई मेवा का मिश्रण होता है। ऊपर आइसक्रीम के स्वाद वाली मलाई की परत भी है।