Viral Video: दिल्ली में एक हैरान करने वाली व दुर्भाग्यपूर्ण घटना घटी। करोल बाग इलाके में एक महिला सड़क पार करने की कोशिश कर रही थी। तभी उसके साथ एक दर्दनाक हादसा हो गया। एक वीडियो इस समय जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, उसमें देख सकते हैं कि एक महिला सड़क पार करने की कोशिश कर रही है। उसी वक्त जैसे ही वह महिला पहले से साइड में खड़ी बस के सामने आती है तो वह बस चल पड़ती है।…और फिर इसके बाद जो हुआ वह खौफनाक था।
बस चालक जाने या अनजाने, लेकिन उस महिला पर बस चढ़ा बैठा और पूरी बस महिला को रौंदती हुई निकल गई। हादसा सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया। मृतका की पहचान सपना यादव के रूप में हुई है। जानकारी के मुताबिक महिला की मौके पर ही मौत हो गई। वह पूर्वी दिल्ली के शास्त्री पार्क की रहने वाली है और एक कॉल सेंटर में काम करती थी।
Don't rush while crossing the road!
Woman Tries To Cross #Delhi Road, Run Over By #Bus#Video #Viral #news #UnMuteIndiaWatch And Subscribe To Our Youtube Page For More Such Videos: https://t.co/RkH6Ggu3FV pic.twitter.com/48D3ejmOTO
---विज्ञापन---— UnMuteINDIA (@LetsUnMuteIndia) October 31, 2022
वीडियो में देखा जा सकता है कि बस सड़क पर खड़ी है। जब महिला बस के बाईं ओर से बस के सामने चल जाती है तो तभी तुरंत भी बस आगे बढ़ने लगती है। महिला के पहिए के नीचे आजाने की बात कही जा रही है। सीसीटीवी फुटेज में बस के बाएं और पिछले हिस्से की घटना कैद हुई है। इसलिए, बस के सामने जो हुआ वह फुटेज में सामने नहीं आ सका।
वहीं, पुलिस ने बस को सीज कर दिया है। हालांकि, बस का चालक व परिचालक फरार चल रहे हैं। इस वीडियो ने सभी को हैरान कर दिया। एक यूजर ने लिखा, ‘मौत का कोई भरोसा नहीं, कैसे कुछ सेकेंड में सबकुछ खत्म हो गया।’