Viral Video: सोशल मीडिया में हर रोज़ कई वीडियो वायरल होते हैं। इन वीडियोज़ को देखकर कई बार हम हैरान हो जाते हैं वहीं कई बार हमें आनंद आता है। इंस्टाग्राम, फैसबुक, ट्विटर और यूट्यूब की इस दुनिया में एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है जिसे देखकर आपकों मजा आ जाएगा। दरअसल इस वीडियो में बॉलीवुड के मशहूर गाने ‘काला चश्मा’ पर विदेशी महिला वॉलीबॉल खिलाड़ियों ने ऐसा कातिलाना डांस किया है जिसे देखकर आप भी अपना दिल हार बैठेंगे।
गेंद पर शॉट होता है मिस और फिर शुरु होता है ‘काला चश्मा’ का हुक स्टेप
सोशल मीडिया प्लेट्फार्म इंस्टाग्राम पर 12 अगस्त को ‘होलसम मेमे वर्ल्ड’ नाम के एक पेज ने एक वीडियो शेयर किया था जो तुरंत ही इंटरनेट जगत में आग की तरह फैल गया। इस वीडियो में एक नीली जर्सी पहनी एक वॉलीबॉल खिलाड़ी अपनी साथियों को बॉल पास करती है और इसी बीच में एक खिलाड़ी स्मैश मिस कर देती है और जमीन पर बैठ जाती है।
https://www.instagram.com/p/ChKuiPHDRKX/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=embed_video_watch_again
ज़मीन पर बैठते ही ये खिलाड़ी पेट पर हाथ रखती है और काला चश्मा गाने का फेमस हुक स्टेप करती है। वहीं इसके बाद उसके साथ खड़ी सभी लड़कियां भी इस पर डांस करने लगती है। भारतीय गाने पर बेहतरीन स्टेप्स के साथ डांस कर रहीं इन वॉलीबॉल खिलाड़ियों का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। इस वीडियो को अब तक 4.8 मिलियन से भी ज्यादा लोगों ने देख लिया है और सभी डांस मूव्स की काफी तारीफ कर रहे हैं।