Viral Video: ऐसे कई लोग हैं जिन्हे बिल्ली काफी पसंद होती है। इसलिए वो अपने घरों में बिल्ली पालते हैं। बिल्ली दिखने में जितनी सीधी और शांत लगती है असल में वो होती नहीं है। हाल ही में सोशल मीडिया पर एक मजेदार वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में बिल्ली कुछ ऐसा करती है जिसे देख लोग हैरान हैं। ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा वायरल भी रहा है।
वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक बिल्ली बेड पर आराम से सो रही है। वो इतने मजे में सो रही होती है कि उसे आसपास का कुछ पता नहीं चलता। तभी उसकी मालकिन उसके पास आती है और उसे जगाना शुरू करती है। लेकिन बिल्ली उठने का नाम नहीं लेती है। मालकिन जितनी बार उसे उठाती है वो उतनी बार जाकर सो जाती है। वीडियो में ये नजारा देख लोगों को काफी मजा आ रहा है।
अभी पढ़ें – टीचर्स डे पर बनाएं पौष्टिकता से भरपूर कॉर्नफ्लेक्स लड्डू, रिश्तों में घुल जाएगी मिठास, जानें रेसिपी
Mondays..🐈🐾💤😅 pic.twitter.com/ffGixEkX4H
— 𝕐o̴g̴ (@Yoda4ever) August 29, 2022
बिल्ली का ये वीडियो ट्विटर पर Yog नाम से शेयर किया जा रहा है। जिसे देख लोग अपनी हंसी नहीं रोक पा रहे हैं। इस वीडियो पर अभी तक 49 हजार से भी ज्यादा लाइक्स आ चुके हैं साथ ही यूजर्स इस पर जमकर कमेंट भी कर रहे हैं।
अभी पढ़ें – वायरल खबरों से जुड़ी जानकारी यहाँ पढ़ें
Click Here – News 24 APP अभी download करें