---विज्ञापन---

Viral Video: क्या देखा है आपने लड़खड़ाता नशेड़ी कुत्ता? वीडियो देख नहीं रोक पाएंगे हंसी

Viral Video: आपने नशे की हालात में कई लोगों को देखा होगा, लेकिन क्या कभी कोई नशेड़ी डॉगी देखा है? अगर नहीं, तो आइए आपको नशे में धुत्त एक डॉगी की वीडियो दिखाते हैं।

Edited By : Simran Singh | Updated: Nov 24, 2023 13:58
Share :
dog, jack, Vodka, Baileys, Trending News, video viral, drunk dog, dog drunk Vodka, dog drunk Baileys, social media, funny videos, Trending News hindi, Trending videos

Viral Video: “झूम बराबर झूम शराबी” ये गाना तो आपने शायद सुना ही होगा, जिसे एक मूवी में शराबी के लिए गाया जाता है। ऐसे ही कई और भी गाने हैं जो शराब पीने वालों के लिए बनाएं जाते हैं। एक से दो पैक लगने पर ही कई लोग तो बिल्कुल नशे में हो जाते हैं तो कुछ के लिए तो पूरी बोतल भी कम पड़ जाती है। आपने कई नशेड़ी लोगों को तो देखा होगा, लेकिन क्या कभी कोई जानवर नशे में धुत्त देखा है? अगर नहीं, तो आज हम आपको एक ऐसे पालतू कुत्ते की वीडियो दिखाने वाले हैं जिसमें वो आपको नशे में धुत्त नजर आएगा।

नहीं संभल रहे थे कदम

दरअसल, सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल (Drunk Dog Video Viral ) हो रहा है जिसमें आपको कोई व्यक्ति नहीं बल्कि एक कुत्ता नशे की हालत में देखने को मिलेगा। एक या दो घूंट से नहीं बल्कि कुत्ते ने पूरी की पूरी शराब की बोतल ही पी डाली, जिसके बाद उसके कदम हैं कि संभलने का नाम ही नहीं ले रहे थे।

---विज्ञापन---

लेटेस्ट खबरों के लिए फॉलो करें News24 का WhatsApp Channel

news24 Whatsapp Channel

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें- December Travel Destinations: भारत की 3 जगहें हैं घूमने के लिए बेस्ट और किफायती; आप भी बना लें प्लान

कुत्ते की मालकिन ने शेयर की वीडियो

कुत्ते की मालकिन मैरी ने एक वीडियो को साझा किया जिसमें उनका पालतू कुत्ता नशे में धुत्त मिला। वीडियो में देखा जा सकता है कि मैरी जब घर लौटी तो उन्हें फर्श पर एक बेलीज की बोतल मिली, साथ ही एक और बोतल गिरी मिली जोकि वोदका की थी और उसका ढक्कन भी आधा खुला हुआ था।

वोदका और बेलीज के नशे में धुत्त डॉग

वीडियो में डॉग का नाम जैक बताया जा रहा है जिसने वोदका और बेलीज की बोतल पी ली थी और वो इतने नशे में हो गया कि उसके लिए चलना भी मुश्किल हो गया। हालांकि, वीडियो बनाते हुए मेरी ने ये भी कहा कि ये कोई हंसने की बात नहीं है उनका कुत्ता नशे में है और उन्हें क्या करना चाहिए, इसके बारे में वो नहीं जानती हैं।

देखें वीडियो

ये भी पढ़ें- Google Pay यूजर्स सावधान! फोन में न करें ऐसे Apps यूज, मिनट में खाली हो सकता है बैंक खाता

रात भर हॉस्पिटल में बितानी पड़ी रात

अमेरिकी रिपोर्ट्स की मानें तो मैरी ने तुरंत जहर नियंत्रण से संपर्क किया और फिर जैक को पशु चिकित्सक के पास ले जाया गया। यहां पर डॉगी को आईवी फ्लूड दिए गया। इलाज के लिए जैक को पूरी रात हॉस्पिटल में रखा गया। सुबह तक वो ठीक हो गया जिसकी जानकारी मैरी को दी गई और फिर वो जैक को घर वापस ले गई।

HISTORY

Edited By

Simran Singh

First published on: Nov 24, 2023 01:57 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें