Trendingipl auctionPollutionparliament

---विज्ञापन---

पुलिस से बचने के लिए कार ने मारी छलांग, बस की छत पर गिरी फिर सड़क पर चलने लगी, देखें वीडियो

Viral Video: सोशल मीडिया पर अकसर बड़े हैरतअंगेज वीडियो वायरल होते हैं। ऐसे ही एक वीडियो में एक कार ने ऐसी छलांग मारी की वह पहले बस की दत पर जा गिरी। फिर देखते ही देखते सड़क पर कुछ ऐसे जा पहुंची की देखने वाले चौंक गए। पुलिस के डर से कार अंडरपास की तरफ […]

हवा में ऊछलकर दूसरे कैरिजवे पर पहुंची कार
Viral Video: सोशल मीडिया पर अकसर बड़े हैरतअंगेज वीडियो वायरल होते हैं। ऐसे ही एक वीडियो में एक कार ने ऐसी छलांग मारी की वह पहले बस की दत पर जा गिरी। फिर देखते ही देखते सड़क पर कुछ ऐसे जा पहुंची की देखने वाले चौंक गए।

पुलिस के डर से कार अंडरपास की तरफ मोड़ी

इस Viral Video में एक अंडरपास दिख रहा है। उसके दोनों कैरिजवे में दोनों तरफ से बसें आ-जा रही हैं। इसी दौरान एक तेज रफ्तार कार सामने से आती है। इस कार को रोकने के लिए पहले से पुलिस उसके सामने सड़क पर खड़ी दिख रही है। पुलिस को देख कार चालक से आव देखा न ताव कार अंडर पास की तरफ मोड़ दी।

लोग बता रहे हॉलीवुड का सीन

कार चालक की किस्मत कहें या टाइमिंग इसी दौरान अंडरपास के दोनों कैरिवे से बस गुजरी। वह कार उन दोनों बस की छत से होकर दूसरी तरफ की सड़क पर पहुंचकर वहां से रफूचक्कर हो गई। इस वीडियो पर अभी तक 5.5M views हो चुके हैं। वीडियो पर अभी तक 6.8K लाइक हो चुके हैं। वीडियो को देख कमेंट में लोग हैरत जता रहे हैं। लोग वीडियो को किसी हॉलीवुड फिल्म का सीन बता रहे हैं।


Topics:

---विज्ञापन---