---विज्ञापन---

कैंसर सर्वाइवर फ्री में खिला रहा खाना, खाने के लिए लगती है लाइन; खूब वायरल है ये वीडियो

Delhi Viral Video : सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, इस वीडियो में एक कैंसर सर्वाइवर लोगों को फ्री में खाना खिला रहा है। इतना ही नहीं, इस शख्स ने दो गाड़ियों को मॉडिफाइ करवाकर लोगों को चौंका दिया है।

Edited By : Avinash Tiwari | Updated: Feb 3, 2025 13:36
Share :

Delhi Viral Video : खाना खाने के लिए देश की एक बड़ी आबादी संघर्ष करती है। दिनभर मेहनत करती है। इसी बीच दिल्ली का एक शख्स लोगों को फ्री में नाश्ता उपलब्ध करवा रहा है। यह हेल्दी नाश्ता फ्री में लोगों के लिए कई जगहों पर मिलता है। लोगों को फ्री में खाना खिलाने वाले एक कैंसर सर्वाइवर हैं और उन्होंने दो गाड़ियों पर ऐसा सेटअप तैयार किया है, जिससे दूसरों को कोई परेशानी नहीं होती है।

ए नटराजन, साऊथ दिल्ली इलाके में भूखे या गरीब लोगों को फ्री में खाना खिलाते हैं। उन्होंने एक गाड़ी पर पूरा सेटअप लगाया हुआ है। जिसमें पानी की टंकी, थाली रखने की जगह, खाना रखने की जगह के साथ ही साथ चम्मच और सभी जरूरत के सामने रखने की व्यवस्था है। सभी को खाने के लिए एक ही तरह की व्यवस्था है।

---विज्ञापन---

खाने में क्या-क्या मिलता है?

खाने में अच्छे नाश्ते की व्यवस्था रहती है। यहां स्टील की थाली में दलिया, जलेबी, मिठाई और एक फल दिया जाता है। खाना खाने के बाद लोगों को खुद ही थाली साफ करनी होती है। धुली हुई थाली को दोबारा एक शख्स फिर से धोता है। इसके बाद थाली में दोबारा खाना परोसा जाता है। बताया गया कि खाना अनलिमिटेड मिलता है।


नटराजन की उम्र 74 साल है। उन्होंने बताया कि मैं लंदन में रहता था। वहां मुझे कैंसर हुआ था। इसके बाद मैंने कई जगहों पर समाजसेवा के लिए काम किया। वहां मैंने देखा कि एम्बुलेंस की कमी से कई लोगों की मौत हो गई थी। इसके बाद हमने एक गाड़ी खरीद ली। इसके बाद एम्बुलेंस बुलाने की जरूरत ही नहीं पड़ी।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें : 4 मिनट में 45 किमी की दूरी तय करने वाले तहसीलदार पर एक्शन, रिटायरमेंट से पहले बुरा फंसा शख्स

यहां खाना खाने वाले लोगों का कहना है कि खाने का स्वाद अच्छा होता है। नटराजन प्यार और सम्मान से लोगों को खाना खिलाते हैं। इसके साथ उनके पास एक और गाड़ी है, जो लोगों तक पानी पहुंचाने का काम करती है। नटराजन का वीडियो ‘स्वाद ऑफिसियल’ फेसबुक पेज पर शेयर किया गया है, जिसे लाखों लोग देख चुके हैं।

HISTORY

Edited By

Avinash Tiwari

First published on: Feb 03, 2025 01:36 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें