Viral Video : दूध गर्म करते समय अक्सर उसके बह जाने का खौफ दिमाग में रहता ही है। इसको लेकर कई तरह के आईडिया शेयर किए जाते हैं और लोग अपनाते भी हैं। इन सबके बावजूद गर्म करने के दौरान दूध पतीले से बाहर आ ही जाता है। सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें भाभी ने दूध को बाहर गिरने से बचाने के लिए ऐसा जुगाड़ लगाया कि लोग भारत रत्न देने की मांग कर रहे हैं।
अगर आपकी मम्मी ने किचन में दूध गर्म होने के दौरान खड़े रहने के लिए कभी कहा होगा तो आप जानते ही होंगे कि कितनी जल्दी से उफनकर बाहर गिरता है और किचन का गंदा कर देता है। अक्सर ऐसा तब होता है जब दूध पर से निगाह कुछ सेकंड के लिए हट जाए। इसी बीच के महिला ने ऐसा जुगाड़ लगाया, जिसे जानकर आप भी उसकी वाहवाही करेंगे।
महिला ने पानी की टंकी में लगने वाले अलार्म के तार को दूध के पतीले में सेट कर दिया। गैस चालू करके महिला बिस्तर पर जाकर लेट गई। कुछ देर बाद गर्म होकर जब दूध ऊपर की तरफ आने लगा। तभी अलार्म बजना शुरू हो गया. इसके बाद महिला दौड़कर किचन में पहुंच गई और गैस बंद कर दिया।
इस तरह दूध बहने से बच गया. भाभी के इस ट्रिक को देखकर लोग हैरान है। भाभी को सलाम कर रहे हैं और उन्हें भारत रत्न दिए जाने की मांग कर रहे हैं। भाभी का यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है और इसे देखकर लोग तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं ।
यह भी पढ़ें : सिंगल लड़के सावधान! मिलने के लिए बुलाती हैं महिलाएं, फिर कर देती हैं कांड
एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा कि दूध बहने से बचाने का ऐसा तरीका हमें कभी नहीं देखा था। एक अन्य ने लिखा कि दूध गर्म करते वक्त एक बार बह गया था, तब हम लोगों की खूब पिटाई हुई थी। एक अन्य ने लिखा कि यार जब जब मम्मी ने मुझे दूध गर्म करने के लिए किचन में खड़ा किया, तब तब मुझे पिटाई पड़ी क्योंकि दूध बह ही जाता था।