नई दिल्ली: सोशल मीडिया पर अजब गजब वीडियोज बड़े ही ट्रेंड पर रहते हैं। कई वीडियोज तो ऐसे होते हैं जो लोगों को हंसा-हंसाकर लोटपोट कर देते हैं। इस बार हम बात करेंगे आपसे जानवरों के नटखट अंदाज की जिसे देख किसी का भी दिन बन जाएगा। यूं तो कई जानवर अपनी अजीब हरकतों से दर्शकों को खूब बुदबुदाते हैं लेकिन इस बार एक छोटे से चूहे की शरारत ने कई लोगों को हैरत में डाल दिया।
दरअसल ट्विटर के @Laughs_4_All पर शेयर एक वीडियो में एक छोटा सा चूहा दिखाई दे रहा है जो जमीन पर पड़े चाकू को हाथ में चाकू पकड़कर वो ना जानें किसे ढूंढ रहा था। लेकिन वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया। लगभग 2 लाख से ज्यादा लोगों के व्यूज इस वीडियो पर आ चुके हैं।
https://twitter.com/Laughs_4_All/status/1568084641126531072?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1568084641126531072%7Ctwgr%5Ef1969058cf8e1567d85817b3d630dbe74289ddbb%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fhindi.news18.com%2Fnews%2Fajab-gajab%2Frat-looking-restless-in-preparation-for-murder-caught-on-camera-searching-for-prey-by-holding-a-knife-shitri-4594809.html
चुहिया की हत्या का बदला लेने निकला चूहा
सोशल मीडिया पर महफिल लूट रहे इस वीडियो को देख कई लोगों ने कई तरह के रिएक्शन दिए। ऐसे में किसी ने कहा यह उस बिल्ली को ढूंढ रहा है जिसने इसकी चुहिया की हत्या कर दी। किसी ने उसे डेंजरस कहा तो किसी ने किलर। वहीं इस वीडियो को शेयर करने वाले ने इसपे कैप्शन दिया- ‘मुझे यकीन है कि वह बस चाहता है … कि कुछ गाजर काट लें’। बता दें कि अब तक 2 लाख से ज्यादा व्यूज इस वीडियो पर आए हैं साथ ही 8 हजार के आसपास लाइक्स मिले हैं।