---विज्ञापन---

Viral Video: चुहिया की हत्या का बदला लेने चाकू लेकर निकला चूहा, देखने वाले भी रह गए हैरान

नई दिल्ली: सोशल मीडिया पर अजब गजब वीडियोज बड़े ही ट्रेंड पर रहते हैं। कई वीडियोज तो ऐसे होते हैं जो लोगों को हंसा-हंसाकर लोटपोट कर देते हैं। इस बार हम बात करेंगे आपसे जानवरों के नटखट अंदाज की जिसे देख किसी का भी दिन बन जाएगा। यूं तो कई जानवर अपनी अजीब हरकतों से […]

Edited By : Yashodhan Sharma | Updated: Sep 14, 2022 17:06
Share :
Viral Video
Viral Video

नई दिल्ली: सोशल मीडिया पर अजब गजब वीडियोज बड़े ही ट्रेंड पर रहते हैं। कई वीडियोज तो ऐसे होते हैं जो लोगों को हंसा-हंसाकर लोटपोट कर देते हैं। इस बार हम बात करेंगे आपसे जानवरों के नटखट अंदाज की जिसे देख किसी का भी दिन बन जाएगा। यूं तो कई जानवर अपनी अजीब हरकतों से दर्शकों को खूब बुदबुदाते हैं लेकिन इस बार एक छोटे से चूहे की शरारत ने कई लोगों को हैरत में डाल दिया।

दरअसल ट्विटर के @Laughs_4_All पर शेयर एक वीडियो में एक छोटा सा चूहा दिखाई दे रहा है जो जमीन पर पड़े चाकू को हाथ में चाकू पकड़कर वो ना जानें किसे ढूंढ रहा था। लेकिन वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया। लगभग 2 लाख से ज्यादा लोगों के व्यूज इस वीडियो पर आ चुके हैं।

---विज्ञापन---

https://twitter.com/Laughs_4_All/status/1568084641126531072?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1568084641126531072%7Ctwgr%5Ef1969058cf8e1567d85817b3d630dbe74289ddbb%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fhindi.news18.com%2Fnews%2Fajab-gajab%2Frat-looking-restless-in-preparation-for-murder-caught-on-camera-searching-for-prey-by-holding-a-knife-shitri-4594809.html

चुहिया की हत्या का बदला लेने निकला चूहा

सोशल मीडिया पर महफिल लूट रहे इस वीडियो को देख कई लोगों ने कई तरह के रिएक्शन दिए। ऐसे में किसी ने कहा यह उस बिल्ली को ढूंढ रहा है जिसने इसकी चुहिया की हत्या कर दी। किसी ने उसे डेंजरस कहा तो किसी ने किलर। वहीं इस वीडियो को शेयर करने वाले ने इसपे कैप्शन दिया- ‘मुझे यकीन है कि वह बस चाहता है … कि कुछ गाजर काट लें’। बता दें कि अब तक 2 लाख से ज्यादा व्यूज इस वीडियो पर आए हैं साथ ही 8 हजार के आसपास लाइक्स मिले हैं।

---विज्ञापन---
HISTORY

Edited By

Yashodhan Sharma

First published on: Sep 14, 2022 05:04 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें