Viral Video: इन दिनों इंटरनेट पर फनी वीडियोज की बाढ़-सी आ गई है। इनमें से कुछ वीडियोज जहां इतने मजेदार होते हैं कि आप उन्हें बार-बार देखना पसंद करते हैं, तो कुछ वीडियो इतने इमोशनल होते हैं कि आपकी आंखों में भी आंसू आ जाते हैं। वहीं, कुछ वीडियो में लोग अपने स्वैग से नेटिजन्स का दिल जीत लेते हैं। लेकिन आज जो वीडियो हम आपके लिए लेकर आए हैं वो काफी हटकर है। ये वीडियो लोगों को खूब पसंद आ रही है।
वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक शख्स जिम में वर्कआउट कर रहा है। लेकिन उसका तरीका काफी हैरान कर देने वाला है। वीडियो में शख्स हाथ और पैर के बदले गर्दन से वजन उठा रहा है। जिससे कोई भी ये अंदाजा नहीं लगा पा रहा कि आखिर ये करना क्या चाहता है। जिम में मौजूद बाकी लोग भी इस बात से काफी ज्यादा हैरान है कि ये गर्दन से क्यों वजन उठा रहा है।
शख्स की ये वीडियो लोगों को काफी ज्यादा सोच में डाल रही है। वायरल हो रहे इस वीडियो को ट्विटर पर Overtime नाम के अकाउंट से पोस्ट किया है।19 अगस्त को शेयर हुए इस वीडियो को खबर लिखे जाने तक 1.9 मिलियन बार देखा जा चुका है। 50 हजार से लोग इस वीडियो को लाइक कर चुके हैं।