Haryana Rewari: हरियाणा के रिवाड़ी से एक हैरान करने वाली खबर सामने आई है। शादी के बाद एक दूल्हे ने दुल्हन को अपने साथ ले जाने से इनकार कर दिया। इसके पीछे की वजह जानकर लोग हैरानी जता रहे हैं कि कैसे लोग इतनी छोटी-छोटी बातों पर रिश्ते तोड़ने से गुरेज नहीं कर रहे हैं।
बताया जा रहा है कि मिठाई को लेकर दूल्हा और दुल्हन में विवाद हुआ और ये विवाद इतना बढ़ गया कि दूल्हे ने दुल्हन को अपने साथ ले जाने से इनकार कर दिया। दुल्हन का कहना है कि विवाद की शुरुआत खाने से हुई थी। मैंने कहा कि मुझे काजू कतली नहीं गाजर का हलवा पसंद है। इसके बाद दूल्हे ने ऐसा कुछ कहा कि विवाद बढ़ गया।
दूल्हा- दुल्हन के बीच हुआ विवाद
दूल्हे ने दुल्हन को जवाब देते हुए कहा कि तुम्हारी क्या ही वैल्यू, जो पसंद नापसंद का ध्यान रखा जाएगा। दूल्हे ने आगे कहा कि मैं तो इंग्लिश मीडियम से पढ़ा हूं, तुम कितना पढ़ी हो। तुम पढ़ी-लिखी नहीं हो, इसलिए अब ये शादी नहीं करूंगा”। अब इस मामले को सुनकर लोग हैरानी जता रहे हैं तो वहीं दुल्हन चाहती है कि लड़के को कड़ी से कड़ी सजा दी जाए।
---विज्ञापन---View this post on Instagram
सोशल मीडिया यूजर्स की प्रतिक्रियाएं
सोशल मीडिया पर भी इस मामले की खूब चर्चा हो रही है और इस पर तमाम लोगों की प्रतिक्रियाएं आ रही हैं। एक ने लिखा कि समाज में इन जैसे मूर्खों को स्त्री की कीमत ही नहीं है,अच्छा किया जो सच्चाई पहले ही पता चल गई वरना लड़की की जिंदगी खराब कर देता। एक अन्य ने लिखा कि समाज में ऐसे लोगों को क्या कहा जाना चाहिए, ऐसे लोग तो लड़की के पास पैसा भटकना भी डिजर्व नहीं करते हैं।
एक अन्य ने लिखा कि ये सब शादी से पहले भी तो पूछा जा सकता था। एक ने लिखा कि घोर कलयुग आ गया है, आखिरकार ये भी शादी तोड़ने वाली कोई बात है? एक ने लिखा कि बात कोई और होगी, सिर्फ एक हिस्से को हाईलाइट किया जा रहा है। एक ने लिखा कि लड़का और लड़की के बीच में कोई बड़ा विवाद हुआ होगा, लोगों के सामने ये बात परोस दी गई है।
यह भी पढ़ें : पुलिसवाले की हेकड़ी वकील ने निकाली, फेसबुक से सारी हरकतें लाइव कर डालीं, वीडियो वायरल
कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक लड़के ने लड़की से यह भी पूछा था कि अगर मेरे पापा को कुछ हो जाए और मुझे जानवरों की देखभाल करनी पड़े तो क्या तुम मेरी मदद करोगी, जानवरों की देखभाल करोगी। इस पर लड़की ने साफ इनकार कर दिया और लड़के ने शादी करने से ही मना कर दिया।