---विज्ञापन---

ढलती उम्र का इश्क: लव, मैरिज, डिवोर्स…और अब फिर…,दिलचस्प है कपल की कहानी

Viral News: दो लोग मिले, शादी की और एक भरे पूरे परिवार के साथ रहे। लेकिन कुछ सालों बाद दोनों ने अलग होने का फैसला लिया। इस बीच दोनों के ही अलग-अलग परिवार बने। लेकिन एक बार फिर से किस्मत ने दोनों पर मेहरबान हुई।

Edited By : Shabnaz | Updated: Dec 7, 2024 10:12
Share :
Viral News Divorced couple to marry again
Photo Credit- Freepik

Viral News: कहा जाता है कि जोड़ियां आसमान से बनकर आती हैं। अमेरिका में भी एक ऐसी ही आसमानी जोड़ी है जो मिली, बिछड़ी और अब फिर से एक होने जा रही है। दरअसल, ये कहानी पेन्सिलवेनिया में रहने वाले एक जोड़े की है। जिन्होंने नवंबर 1951 में शादी की और 1975 में किसी वजह से उनका तलाक हो गया। लेकिन एक बार फिर से ये दोनों शादी करने जा रहे हैं। रविवार को लगभग 50 साल बाद अपने दर्जनों पोती-पोतों के सामने वह शादी के बंधन में बंधेंगे।

कैसे शुरू हुई ये प्रेम कहानी?

फे गैबल और रॉबर्ट वेनरिच नाम के दो लोगों की मुलाकात हुई। फे गैबल कहती हैं कि वह उनके भाई के अच्छे दोस्त थे और उस दौरान उन्होंने कहा कि वह एक दिन उनसे जरूर शादी करेंगे। इसके बाद नवंबर 1951 में उनकी शादी हुई और उनके चार बच्चे हुए। मगर ये रिश्ता ज्यादा नहीं चल पाया, 1975 में उनका तलाक हो गया। इसके बाद दोनों ने एक बार फिर से शादी कर ली, दोनों अपने-अपने जीवनसाथियों के साथ खुश थे। एक समय के बाद फे गैबल के पति और रॉबर्ट वेनरिच की पत्नी की मौत हो गई। हालांकि रिश्तेदारों का कहना है कि गैबल और वेनरिच के बीच हमेशा अच्छे संबंध रहे और वे अक्सर पारिवारिक प्रोग्राम में साथ-साथ जाते थे।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें: कब खत्म होगी दुनिया? इस फेमस साइंटिस्ट ने पहले ही किया प्रीडिक्शन

50 साल बाद फिर से शादी

दोनों एक बार फिर से शादी के बंधंन में बंधने जा रहे हैं। उनका कहना है कि अब दोबारा एक होने का समय आ गया है। दोनों की बेटी कैरोल स्मिथ का कहना है कि वे दो नए जोड़े की तरह प्यार में हैं। वे सब कुछ साथ-साथ करते हैं। वेनरिच कहते हैं कि वह मेरे जीवन का पहला प्यार थी, मैंने कभी नहीं सोचा था कि मैं उसे वापस पा सकूंगा। अब जब वह मुझे मिल गई है, तो मैं वक्त बिल्कुल नहीं बर्बाद करना चाहता।

---विज्ञापन---

आपको बता दें कि वेनरिच 94 साल के हो गए हैं। वहीं, उनकी होने वाली दुल्हन 89 साल की। उनका एक बड़ा परिवार है, जिसमें 14 पोते-पोतियां, 14 परपोते-परपोतियां और जुड़वां पर-परपोते-परपोतियां हैं। वेनरिच को उम्मीद है कि आने वाले कुछ साल वह अपनी पत्नी के साथ अच्छे से बिताएंगे।

ये भी पढ़ें: Video: सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर कार की बोनट पर छोड़ गई अपना सोने का नेकलेस, फिर जो हुआ…

HISTORY

Edited By

Shabnaz

First published on: Dec 07, 2024 10:12 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें