TrendingIndigoGoasir

---विज्ञापन---

सड़क पर किचन! हाइवे पर चूल्हा लगाकर बनाया पूरा खाना, VIDEO ने इंटरनेट पर मचाया तहलका

Trending Video: सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें एक परिवार सडक पर गैस, चूल्हा लगाकर रोटी बनाते नजर आ रहा है. वायरल वीडियो को देख यूजर्स ने सुरक्षा को लेकर कई सवाल उठाए हैं.

गाडी साइड लगाई और सडक पर बना दिया किचन. Image Source Social Media

Viral Video: ऐसे तो सोशल मीडिया पर बहुत से वीडियो वायरल होते नजर आते हैं. आजकल लोग फेमस होने के लिए बहुत ही अजीबो गरीब हरकते करते हैं. ऐसा ही एक वीडियो पूरे इंटरनेट पर तहलका मचाते नजर आ रहा है. इस वीडियो में एक परिवार सडक पर ही चूल्हा, गैस और तवा और चकला बेलन रखकर रोटिया बनाते नजर आ रहा है. इस कपल ने अपनी गाडी को सडक के किनारे पार्क किया हुआ है जिसे देख कई यूजर्स ने सुरक्षा को लेकर जमकर सवाल उठाए हैं. साथ ही इस वीडियो को जमकर सोशल मीडिया पर शेयर भी किया जा रहा है.

वीडियो जैसे ही इंटरनेट पर छाया लोगो ने सुरक्षा को लेकर जमकर सवाल उठाए. लेकिन जब एक व्यक्ति ने कपल से सवाल किया, तो उनके जवाब ने सभी को हैरान कर दिया. इस वीडियो के वायरल होने के बाद से कपल पूरे इंटरनेट पर छाया हुआ है और आलोचनाओ से घिरा हुआ है. कपल अपनी गलती मानने की बजाय गलती पर सवाल उठाते नजर आ रहा है जिसे देख लोगो ने कमेंट के जरिए अपना गुस्सा भी दिखाया है.

---विज्ञापन---

हाईवे पर सेट अप किया किचन?

जहां हाईवे पर बिना ब्रेक के गाडिया दौडती हैं, वही उसी हाईवे की सडक पर एक कपल अपनी किचन सेट अप करके बैठा है. वीडियो में कपल अपनी कार को साइड लगाकर सडक पर रोटी और सब्जी बनाते नजर आ रहा है. ऐसे में जब उनसे सवाल किया गया तो उनके जवाब ने सभी को हैरान कर दिया. उन्होंने कहा कि यह रेस्ट एरिया है, यहां खाना बनाना अलाउड है.

---विज्ञापन---

इस वीडियो के चलते सोशल मीडिया पर यूजर्स कपल को कई चीजें भी बोल रहे हैं और उनकी इस हरकत पर अपना गुस्सा भी जाहिर कर रहे हैं. इस वीडियो को @Nalanda_index नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है. जिसके चलते एक यूजर ने लिखा कि भारत जैसे देश में civic sense बड़ी महंगी चीज है, जिसे हर कोई नहीं खरीद सकता.

ये भी पढ़ें- बाइकर दादी की जोड़ी ने सोशल मीडिया पर मचाई ‘धूम’, देखते ही लोग बोले- जय-वीरू की बिंदास जोड़ी


Topics:

---विज्ञापन---