TrendingIndigoGoasir

---विज्ञापन---

ट्रेंडिंग

गोलगप्पे वाले की पॉलिसी ने सोशल मीडिया पर मचाया तहलका, दुकान में लगी लड़कियों की लाइन

लड़कियां हों या लड़के, गोलगप्पे खाने के सभी लोग शौकीन होते हैं. लेकिन इस बार कॉलेज के बाहर लगे एक पानीपुरी स्टॉल ने इंटरनेट पर तहलका मचा दिया. स्टॉल पर लिखा था “लड़कों की नो एंट्री” और यही बोर्ड अब सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है.

Author Written By: Palak Saxena Updated: Dec 12, 2025 14:18

Viral Golgappa Stall Video: आज के समय में बहुत से लोग पानीपुरी के दीवाने हैं, लेकिन इस बार चर्चा गोलगप्पे के स्वाद की नहीं बल्कि ठेले पर लगे अनोखे बोर्ड की है. इस स्टॉल ने इस मजेदार बोर्ड की वजह से खूब सुर्खियां बटोरी हैं. लोग इस वीडियो को देखकर कई तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. किसी ने इसे मार्केटिंग स्ट्रेटेजी बताया तो किसी ने स्टॉल को आकर्षक बनाने का तरीका.

वीडियो में साफ दिख रहा है कि स्टॉल के चारों तरफ लड़कियों की जबरदस्त भीड़ लगी हुई है. लड़कियां मज़े से गोलगप्पे खा रही हैं और स्टॉल वाले भइया की ओर इशारा करते हुए कहती हैं, “अंकल हमारी सुरक्षा का कितना ध्यान रखते हैं… लड़कों, तुम्हारे साथ तो बहुत भेदभाव हो रहा है!” इस मजाकिया पल पर पूरा स्टॉल हंसी से गूंज उठता है और यही वीडियो वायरल हो गया.

---विज्ञापन---

अगर अब कमेंट सेक्शन की बात करें तो वीडियो देखने के बाद यूजर्स ने जोरदार प्रतिक्रियाएं दीं. किसी ने लिखा कि यह भारी मार्केटिंग है, किसी ने कहा कि स्ट्रीट फूड की दुनिया में नया मोड़ आ गया, अब चाट के साथ सुरक्षा और तड़का दोनों मुफ्त. एक यूजर ने मजाक में लिखा कि लड़के अब बाहर खड़े होकर पानीपुरी मार्च की योजना बना रहे होंगे.

भले ही स्टॉल वाले ने यह बोर्ड मज़ाक में लगाया हो, लेकिन इसने हंसी-मजाक और मार्केटिंग की रणनीति दोनों को एक साथ जीवंत कर दिया. इस वीडियो के वायरल होने से यह साफ हो जाता है कि पानीपुरी सिर्फ एक चाट नहीं, बल्कि जुनून है. और जब इस जुनून में “मनाही” का तड़का लग जाए, तो इंटरनेट पर हंसी और चर्चा होना तय है.

ये भी पढ़ें- बाइकर दादी की जोड़ी ने सोशल मीडिया पर मचाई ‘धूम’, देखते ही लोग बोले- जय-वीरू की बिंदास जोड़ी

First published on: Dec 12, 2025 12:58 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.