---विज्ञापन---

Viral: बॉयफ्रेंड ने छोड़ा तो पुलिस को लगाया फोन, जवाब मिला- तुम भाग्यशाली हो, ‘राइट मैन’ तुम्हारा इंतजार कर रहा

China Viral News: चीन में एक युवती ने अपने बॉयफ्रेंड के छोड़ने पर पुलिस को फोन लगा दिया। उसने लड़के को पकड़ने का आग्रह किया। लेकिन पुलिस वाले ने कुछ इस तरह जवाब दिए की रोती हुई युवती शांत हुई और अपने गम को भूल गई। इन दिनों इस पुलिस वाले और युवती की बातचीत […]

Edited By : Amit Kasana | Updated: Feb 6, 2023 11:30
Share :
Viral news, boyfriend, china, police lover couple fight
Viral news, boyfriend, china, police lover couple fight

China Viral News: चीन में एक युवती ने अपने बॉयफ्रेंड के छोड़ने पर पुलिस को फोन लगा दिया। उसने लड़के को पकड़ने का आग्रह किया। लेकिन पुलिस वाले ने कुछ इस तरह जवाब दिए की रोती हुई युवती शांत हुई और अपने गम को भूल गई। इन दिनों इस पुलिस वाले और युवती की बातचीत चीन के सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है। साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट की खबर के मुताबिक इस खबर पर सोशल मीडियो पर अलग-अलग ऐप 10 मिलियन तक व्यू आ रहे हैं।

दोनों के बीच 6 साल से रिलेशनशिप

जानकारी के मुताबिक यह मामला पूर्वी चीन के झेजियांग प्रांत का है। एक लड़की ने पुलिस को फोन किया। फोन पर लड़की ने अपने बॉयफ्रेंड का पता लगाने के लिए कहा। लड़की का दावा था कि दोनों के बीच 6 साल से रिलेशनशिप है। अब बॉयफ्रेंड ने उसे छोड़ दिया है।

---विज्ञापन---

और पढ़िए –Chinese Spy Balloon: अमेरिका ने मिसाइल दागकर चीनी जासूसी गुब्बारे को मार गिराया, देखें वीडियो

लड़की और पुलिस के बीच बातचीत

लड़की रोते हुए… ‘मुझे समझ नहीं आ रहा है कि उसने मेरे साथ ऐसा क्यों किया?’ मुझे छोड़ने कार कारण जानना है। पुलिस अधिकारी- उसने तुम्हें पहले ही बहुत चोट पहुंचाई है। क्या तुम फिर से उसके साथ जुड़ सकोगी? तुम्हें पता होना चाहिए कि इस समस्या की जड़ क्या है? उसे अपना फायदा उठाने का कोई मौका न दो। ऐसा मत सोचो कि तुम अनलकी हो। बजाय इसके सोचों की तुम भाग्यशाली हो। हो सकता है ‘राइट मैन’ तुम्हारा इंतजार कर रहा हो।

---विज्ञापन---

बॉयफ्रेंड का मोबाइल नंबर ब्लॉक कर दो-पुलिस 

आगे पुलिस अधिकारी ने कहा, बॉयफ्रेंड का मोबाइल नंबर ब्लॉक कर दो। अपना मन शांत रखे। सभ्य तरीके से उससे अपना संबंध खत्म कर लो। अकेले मत रहो और बुरे विचार रखने के बजाय लोगों से घुलो-मिलो। चीन के सोशल मडिया पर लोग पुलिस अधिकारी की तारीफ कर रहे हैं। उसके सुझ-बुझ की सराहना कर रहे हैं। पुलिस अधिकारी व युवती के बीच की बातचीत नेटिजन्स बेहद पसंद कर रहे हैं। यूजर्स बार-बार इसे पढ़ रहे हैं। कमेंट में युवती को लड़के से दूर रहने की सलाह दे रहे हैं।

और पढ़िए – दुनिया से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें

HISTORY

Edited By

Amit Kasana

Edited By

Manish Shukla

First published on: Feb 04, 2023 06:44 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें