Dog Retirement Video: सोशल मीडिया एक वीडियो तेजी से वायरल हो रही है। वीडियो में पुलिस वाले कुछ कुत्तों के साथ नजर आ रहे हैं। कुत्ते बाकायदा अपनी ड्रेस में हैं। वीडियो को देखकर समझा जा सकता है कि ये कुत्तों के रिटायरमेंट में समारोह चल रहा है। सोशल मीडिया पर आए वीडियो को देखने के बाद लोग इसकी जमकर तारीफ कर रहे हैं। वीडियो पर आए रिएक्शन की बात करें तो लोगों ने इस वीडियो को काफी पसंद किया है। कार्यक्रम में एक-एक करके सभी कुत्तों को माला पहनाई जा रही है और उन्हें सम्मान दिया जा रहा है।
एक रिटायरमेंट ऐसा भी
जानकारी के अनुसार, ये कुत्ते मध्य प्रदेश पुलिस बल का हिस्सा थे। पुलिस विभाग में अपनी सेवा देने के बाद अब इन कुत्तों को रिटायरमेंट दिया गया है। रिटायरमेंट के लिए बाकायदा समारोह को आयोजित किया गया। वीडियो में देखा जा सकता है, एक हॉल में पुलिसकर्मी मौजूद है। वहां स्टेज लगा हुआ है।
View this post on Instagram---विज्ञापन---
स्टेज पर 4 से 5 पुलिसकर्मी मौजूद दिख रहे हैं, जो कुत्तों को माला पहनाते दिख रहे हैं। आयोजन में एंकर स्टेज पर एक-एक करके कुत्तों को उनके नाम से बुलाती हैं और साथ ही ये भी बता रही हैं कि उनकी ड्यूटी कब से कब तक और कहा पर रही है। इसके बाद वहां पुलिसकर्मी के साथ एक- एक करके कुत्ते को लाया जाता है और उन्हें माला पहना कर सम्मान दिया जाता है।