---विज्ञापन---

अरे बाप रे! 75 लाख की कार से चलने लगी ‘वड़ा पाव गर्ल’! वीडियो देख लोगों को नहीं हो रहा यकीन

Vada Pav Viral Girl : वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि चंद्रिका दीक्षित फोर्ड मस्टैंग कार से iphone खरीदने पहुंची हैं। उनका यह वीडियो खूब वायरल हो रहा है।

Edited By : Avinash Tiwari | Updated: May 8, 2024 12:59
Share :
Vada Pav Viral Girl

सोशल मीडिया पर अक्सर किसी ना किसी बात को लेकर वड़ापाव गर्ल चर्चाओं में रहती हैं। हाल में उनकी दुकान को लेकर जबरदस्त विवाद हुआ था। अब उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वह एक महंगी गाड़ी से सफर कर रही हैंv उनका यह वीडियो देखकर लोग यकीन नहीं कर पा रहे हैं कि वड़ा पाव बेचकर घर चलाने वाली लड़की इतनी महंगी कार में घूम रही है।

वड़ा पाव गर्ल के नाम से मशहूर चंद्रिका दीक्षित ने अपने इन्स्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में वह एक मोबाइल की दुकान पर जाती दिखाई दे रही हैं लेकिन मोबाइल की दुकान के सामने चंद्रिका दीक्षित फोर्ड मस्टैंग कार से उतरती दिखाई दीं।

---विज्ञापन---

वीडियो शेयर कर चंद्रिका ने लिखा कि वड़ा पाव गर्ल ने आज JJ कम्युनिकेशन से iphone खरीदा है। चंद्रिका दीक्षित की खरीददारी से इतर सबका ध्यान इस बात पर गया कि वह किस कार से दुकान पर पहुंची हैं। बता दें कि जिस कार से चंद्रिका दीक्षित दुकान पर पहुंची, उसकी कीमत 75 लाख से भी अधिक है।

 

---विज्ञापन---
View this post on Instagram

 

A post shared by Chandrika Gera Dixit official (@chandrika.dixit)


चंद्रिका दीक्षित को एक सफेद फोर्ड मस्टैंग कार से उतरते देखा जा सकता है। इस कार की शुरुआती कीमत 75 लाख रुपये है। हालांकि यह स्पष्ट नहीं है कि जिस कार से चंद्रिका दीक्षित दुकान पहुंची थीं, वह किसकी है। हो सकता है कि वह किसी परिचित या फैंस के साथ वह खरीदारी करने पहुंची हों।

यह भी पढ़ें : किसी और के साथ कमरे में थी गर्लफ्रेंड, आ धमका बॉयफ्रेंड; जमकर हुई धुनाई

एक अन्य वीडियो में चंद्रिका दीक्षित उसी कार की डिक्की में बैठी हुई दिखाई दीं। कार के आसपास बड़ी संख्या में लोग एकत्रित थे, डिक्की खोलते ही उसमें से चंद्रिका वडापाव का प्लेट लेकर बाहर निकली। उनका यह वीडियो भी लोगों को खूब पसंद आ रहा है।

HISTORY

Edited By

Avinash Tiwari

First published on: May 08, 2024 12:59 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें