Instagram Reel Viral Video: सोशल मीडिया पर फेमस होने के लिए लोग कानून तोड़ने से भी नहीं डरते। कभी ट्रेन के सामने खतरनाक स्टंट करते हैं तो कभी बाइक से अपनी जान जोखिम में डालते दिखाई देते हैं, इससे ना जाने कितने लोगों की जान जा चुकी है और कईयों पर पुलिसिया कार्रवाई भी हुई है। इसके बाद भी लोग हैं कि अपनी आदतों से बाज नहीं आ रहे हैं। ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें एक लड़की बीच सड़क पर पिस्टल लेकर डांस करती दिखाई दे रही है।
instagram star सिमरन यादव लखनऊ सरेआम नियम कानून व आचार संहिता की धज्जियाँ उड़ाते हुए highway पर पिस्टल को लहराकर video वायरल करके समाज में अपनी बिरादरी का रौब जमा रहीं हैं परंतु अधिकारी चुप्पी साधे हुए है l @dgpup @ECISVEEP @Splucknow_rural @Igrangelucknow @adgzonelucknow @myogi pic.twitter.com/GN4zWsc1P9
---विज्ञापन---— Advocate kalyanji Chaudhary (@DeewaneHindust1) May 9, 2024
लड़की ने पिस्टल लहराकर बनाया रील
वीडियो में दिखाई दे रहा है कि एक लड़की लाल सलवार सूट पहनकर बीच सड़क पर हाथ में बंदूक लिए डांस कर रही है। सड़क पर खड़े लोग एक टक लड़की को देख रहे हैं। लड़की का नाम सिमरन यादव बताया जा रहा है, जो लखनऊ की रहने वाली है। उसने रील्स बनाने के चक्कर में कानून का मजाक उड़ाया।
इस वीडियो को @DeewaneHindust1 नाम के अकाउंट से X पर शेयर किया है। ए़डवोकेट कल्याणजी चौधरी ने इस पर कार्रवाई के लिए लखनऊ पुलिस समेत UP पुलिस के ऑफिशियल अकाउंट को टैग किया है। वीडियो पर कई लोगों ने कानून की धज्जियां उड़ाने पर कार्रवाई की मांग की है। हालांकि स्पष्ट नहीं है कि बंदूक असली है या नकली लेकिन UP पुलिस ने इस पर कार्रवाई की बात कही है।
यह भी पढ़ें: स्कूली बच्ची के साथ छेड़खानी करते ऑटो ड्राइवर का वीडियो वायरल, मर्सिडीज के LOGO से पकड़ा गया आरोपी
एक ने लिखा कि इंस्टाग्राम स्टार सिमरन यादव लखनऊ में बीच हाइवे पर पिस्टल लहराकर डांस कर रही हैं। ये समाज में अपनी ताकत दिखाने के लिए रौब जमा रही हैं। यह कानून और आचार संहिता के खिलाफ है। एक ने लिखा कि ये बच्चों की पिस्टल है जो नाच गाने में यूज की जाती है। वीडियो देखकर आप कैसे कह सकते हैं कि ये असली बंदूक है। एक ने लिखा कि इन पर तुरंत कार्रवाई होनी चाहिए।