Indian Deported From America : सोशल मीडिया के लिए एक अमेरिकी महिला को पाकिस्तान के एक लड़के से इश्क हो गया। दोनों में बातचीत होती रही और दोनों प्यार में डूबते गए। दोनों ने शादी करने की बात कही। महिला अमेरिका से लाहौर पहुंच गई और फिर जो ड्रामा शुरू हुआ, उसमें रोजाना कोई ना कोई अपडेट आ रहे हैं। अब इस महिला ने पाकिस्तान सरकार के सामने एक बड़ी डिमांड रख दी है और मामला पाकिस्तान के आला आधिकारियों के संज्ञान में है।
33 साल की ओनिजा एंड्रयू रॉबिन्सन नाम की महिला के दो बच्चे हैं। वह 19 साल के निदाल अहमद मेमन से मिलने के लिए न्यूयॉर्क से कराची आई थी। हालांकि जब मेमन के परिवार को महिला के बारे में जानकारी हुई तो उन्हें शादी कराने से मना कर दिया। इसके बाद रॉबिन्सन के वीजा की अवधि खत्म हो गई और फंस गई।
महिला ने सरकार से की ये मांग
वीज खत्म होने के बाद महिला एयरपोर्ट पर थी लेकिन इसी जानकारी अधिकारियों को हुई तो उन्होंने महिला को कई सुविधाएं मुहैया करवाई। इसी बीच महिला का एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें वह पाकिस्तान सरकार से 100 हजार डॉलर की मांग कर रही है। इसके साथ ही वह पाकिस्तान की नागरिकता की मांग की है।
NEW: New York woman flies to Pakistan to meet and marry a teenager, demands $100,000 from the government after the teen’s parents objected.
---विज्ञापन---33-year-old Onijah Andrew Robinson said during a press conference that she plans to reconstruct all of Pakistan.
Robinson was seen camping… pic.twitter.com/rXN7bL9qZn
— Collin Rugg (@CollinRugg) February 5, 2025
View this post on Instagram
हालांकि उसकी मांग को लेकर सरकार ने क्या एक्शन लिया है, इसकी जानकारी सामने नहीं आई है। हालांकि पाकिस्तानी कार्यकर्ता और यूट्यूबर जफर अब्बास ने सोशल मीडिया पर रॉबिन्सन की दुर्दशा को उजागर करने वाला एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह बता रहे हैं कि महिला के वापसी की व्यवस्था कर दी गई है।
यह भी पढ़ें : टांके की जगह फेविकॉल लगाने वाली नर्स पर एक्शन, सरकारी अस्पताल में बड़ा ब्लंडर
कहा जा रहा है कि महिला की उम्र अधिक होने की वजह से लड़के के परिवार वालों ने शादी करने से इनकार कर दिया और घर छोड़कर भाग गए। जब महिला को पता चला कि उसका प्रेमी भाग गया है तो वह हैरान रह गई। वहीं महिला के परिजनों का कहना है कि उसकी दिमागी हालत ठीक नहीं है. हम उसे अपने देश वापस लेकर आए हैं।