TrendingNEET ControversyBigg Boss OTT 3T20 World Cup 2024Aaj Ka Mausam

---विज्ञापन---

जहर खा रहे शख्स ने मजाक-मजाक में ले ली भतीजी की जान, पत्नी से था परेशान

UP : गोरखपुर से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है, यहां जहर खा रहे एक शख्स की वजह से 18 साल की भतीजी की जान चली गई। बाद में दोनों की मौत हो गई। बताया गया कि शख्स पत्नी की वजह से परेशान था।

Edited By : Avinash Tiwari | Updated: May 21, 2024 21:53
Share :

Gorakhpur :  उत्तर प्रदेश के गोरखपुर से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां जहर खाकर जान देने जा रहे चाचा की वजह से एक बच्ची की भी मौत हो गई। शख्स अपनी पत्नी से परेशान था, इसलिए वह शराब पीते हुए जहरीली दवाई का सेवन कर रहा था। इस दौरान भतीजी ने इसे मजाक समझ लिया और फिर दोनों की मौत हो गई।

खजनी थाना क्षेत्र के महुआ डाबर के रहने वाले करन कुमार नाम के शख्स का अपनी पत्नी से विवाद चल रहा था। पति से परेशान होकर और विवाद की वजह से पत्नी अपने मायके चली गई थी। पति उसे लेने पहुंचा लेकिन पत्नी से साथ आने से इंकार कर दिया। दोनों की शादी करीब दस साल पहले हुई थी और दोनों के दो बच्चे भी है।

बताया जा रहा है कि हाल ही में करन अपनी पत्नी को लेने मायके गया लेकिन उसने साथ आने से इंकार कर दिया। इससे करन बेहद दुखी  हुआ और शराब लेकर घर के पास पहुंचा। एक जगह बैठकर शराब पीने लगा और जहरीली दवाओं का सेवन करने लगा।

यह भी पढ़ें : AC ऑन करने के लिए कहा तो गुस्से से लाल हो गया Uber ड्राइवर, बातें सुन भड़के लोग

इसी बीच करन की 18 साल की भतीजी उसके पास पहुंची। वह इस बात से अनजान थी कि करन जहरीली दवाओं का सेवन कर रहा है। करन से जब भतीजी ने पूछा कि आप क्या खा रहे हो तो जवाब दिया कि जहर खा रहा हूं। भतीजी को लगा कि चाचा मजाक कर रहे हैं और उसने हाथ से लेकर जहर की गोली खुद खा ली। इसके बाद दोनों की हालत बिगड़ने लगी।

यह भी पढ़ें : हादसे के बाद हवा में लटक गई बस, अटक गईं लोगों की सांसें, वायरल हो रही फोटो

जब दोनों की हालत खराब हो गई तो घर वाले गोरखपुर बीआरडी मेडिकल कॉलेज लेकर पहुंचे। डॉक्टर ने इलाज किया लेकिन अस्पताल में भर्ती कराए जाने के कुछ घंटे बाद दोनों की मौत हो गई। वहीं पुलिस के मुताबिक, अभी तक इस मामले में किसी तरह की तहरीर नहीं मिली है, अगर तहरीर मिलती है तो कार्रवाई की जाएगी। पुलिस ने कहा है कि करन अवसाद में था।

First published on: May 21, 2024 09:52 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें
Exit mobile version