---विज्ञापन---

अजीबो गरीब शौक! कुत्तों के साथ रहने के लिए बेच दिया घर, पालने का खर्च आम आदमी की सैलरी से ज्यादा

UK Couple Sold House To Live With Dogs: इन कुत्तों को पालने में इतना खर्चा आता है कि जितनी एक आम आदमी की सालभर की सैलेरी नहीं होगी।

Edited By : Pooja Mishra | Updated: Oct 29, 2023 19:56
Share :

UK Couple Sold House To Live With Dogs: हमारे में समाज में कई लोग ऐसे है जिन्हें जानवरों को पालने का बहुत ही शौक है। जैसा की हम सभी जानते हैं कि ज्यादातर लोग कुत्ता पालना ज्यादा पसंद करते है। ऐसा इसलिए भी है क्योंकि कुत्ता का रिश्ता इंसानों के साथ बहुत बन जाता है। इसके अलावा कुत्ते काफी वफादार भी होते है, कुत्ते की नस्ल चाहे जो भी लेकिन वफादारी उनके खून में होती है। वैसे तो कुत्तों की कई प्रजातियां हैं और सारी देखने में एक- दूसरे अलग भी है। इनसे कई प्रजातियां ऐसी होती हैं जिन्हें आम इंसान पालने के बारे में भी नहीं सकता, क्योंकि इनके खर्चे इंसानों से भी ज्यादा होते हैं।

आम आदमी की सैलेरी से ज्यादा कुत्तों को पालने का खर्च

ब्रिटेन में एक कपल ऐसा है जिन्होंने भालू जैसे दिखने वाले 11 आइरिश वुल्फहाउंड कुत्तों को पाल रहे हैं। 50 साल के जेसन मेथर (Jason Mather) और 47 साल की क्लेयर मोरहाउस (Claire Moorhouse) 11 आइरिश वुल्फहाउंड कुत्तों के साथ रहते है। जेसन मेथर और क्लेयर मोरहाउस अपने अजीबोगरीब लाइफस्टाइल फेमस है। इस कपल की अजीबोगरीब लाइफस्टाइल का सबसे मंहगा हिस्सा 11 आइरिश वुल्फहाउंड कुत्तों की मैनटेन्स है। ये कपल हर साल इन 11 आइरिश वुल्फहाउंड कुत्तों की मैनटेन्स में काफी खर्चा करता हैं। इन कुत्तों को पालने में इतना खर्चा आता है कि जितनी एक आम आदमी की सालभर की सैलेरी नहीं होगी।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: Korean Drama के 5 मोस्ट हैंडसम विलेन, जिनके प्यार में गिरने से खुद को नहीं रोक पाएंगे आप

कुत्तो के लिए बेचा घर

सोशल मीडिया पर फैमस ये कपल अपने 11 आइरिश वुल्फहाउंड कुत्तों पर हर साल 15 लाख रुपये से ज्यादा खर्च करता है। हाल ही में इस बात का खुलासा कपल ने अपने एक सोशल मीडिया पोस्ट पर किया है। इसके अलावा इस कपल ने अपने इन कुत्तो के लिए घर के अंदर एक छोटा से घर बना रखा है। इतना ही नहीं इस कपल ने 5 साल पहले इन कुत्ते रहने के लिए अपना घर बेच दिया था, और एक बड़ा घर खरीदा था, ताकि कुत्तों को रहने में किसी तरह की परेशानी न हो।

---विज्ञापन---

HISTORY

Edited By

Pooja Mishra

First published on: Oct 29, 2023 07:56 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें