TrendingYear Ender 2025T20 World Cup 2026Bangladesh Violence

---विज्ञापन---

‘जल्दी आओ बाबू यार, मन हो…’ उबर ड्राइवर ने महिला को किए अश्लील मैसेज, देखिए वायरल पोस्ट

Uber Cab Driver Harassed Woman: महिलाओं के साथ कैब ड्राइवर्स के द्वारा बदतमीजी करने के कई मामले सामने आते हैं। हाल ही में एक महिला ने बताया कि कैसे ड्राइवर ने उसको अश्लील मैसेज करके परेशान किया।

Uber Cab Driver Harassed Woman: सोशल मीडिया पर बहुत से लोग अपने सफर से जुड़े अनुभव शेयर करते हैं। जिसमें कई अच्छे होते हैं तो कई खराब होते हैं। हाल ही में दिल्ली की एक वकील तान्या शर्मा का पोस्ट वायरल हो रहा है। जिसमें उन्होंने उबर से कैब बुक करने का अनुभव शेयर किया है। दरअसल, महिला ने कैब बुक की थी, जिसके तुरंत बाद कैब ड्राइवर का महिला के पास आपत्तिजनक मैसेज आते हैं। जिसके उन्होंने स्क्रीनशॉट शेयर किए हैं।

ड्राइवर ने किए अश्लील मैसेज

दिल्ली की वकील तान्या शर्मा ने उबर के साथ अपना अनुभव शेयर किया है। उन्होंने हाल ही में उबर से कैब बुक की थी, जो कंफर्म हो गई। इसके बाद तान्या ने ड्राइवर को बोला की उनको 5 मिनट का टाइम लगेगा। जिसके तुरंत बाद ड्राइवर तान्या को अश्लील मैसेज करता है, जिसमें लिखा है कि 'जल्दी आओ बाबू यार, मन हो रहा है।' तान्या ने इसके स्क्रीनशॉट शेयर किया है। हालांकि मैसेज मिलने के बाद तान्या ने तुरंत कैब कैंसिल कर दी थी। ये भी पढ़ें: दुनिया के इन 7 जीवों के पास होती हैं सुपर पॉवर, आपने महसूस कीं क्या?

उबर से किया सवाल

तान्या ने लिखा कि मैंने बुकिंग कैंसिल कर दी और इस ड्राइवर के खिलाफ शिकायत भी दर्ज कराई। तान्या ने इस मामले पर उबर की प्रतिक्रिया देर से देने पर नाराजगी जताई। दरअसल, कंपनी ने शिकायत का जवाब देने के लिए 24-48 घंटे का समय मांगा था। तान्या ने उबर से पूछा कि क्या होगा अगर इन 48 घंटों के दौरान यही बात दूसरी महिलाओं के साथ भी हुई? क्या आप लोग मेरी सुरक्षा और उन महिलाओं की सुरक्षा की जिम्मेदारी लेने के लिए तैयार हैं?

उबर ने ड्राइवर को किया बैन

हालांकि, बाद में उबर ने उस कैब ड्राइवर को अपने प्लेटफॉर्म से हटा दिया। उबर ने कहा कि हमने उस ड्राइवर से संपर्क किया है और दिए गए फीडबैक के आधार पर उसपर बैन लगा दिया गया है। तान्या की इस पोस्ट से सोशल मीडिया पर सेफ्टी को लेकर एक बहस छिड़ गई। कई यूजर्स ने कैब बुक करते समय सुरक्षा को लेकर कई पोस्ट किए हैं। ये भी पढ़ें: Uber और Ola के बाद Zepto पर भी लगे भेदभाव के आरोप; iPhone और Android पर अलग-अलग प्राइस


Topics:

---विज्ञापन---