Bull Attack On School Going Girl Video Viral: लड़की मां-भाई के साथ स्कूल जा रही थी। गली में 2 सांड खड़े थे, जो अचानक उन पर झपट पड़े। मां-भाई तो डरकर भाग गए, लेकिन लड़की सांड का शिकार बन गई। वह चिल्लाने लगी। सांड ने उसे उठाकर पटक दिया। लड़की डर के मारे बेहोश हो गई। मां-भाई सांडों को भगाने की कोशिश करते रहे। सांड लड़की को उठाकर पटकते रहे। अपने पैरों में रौंदते रहे, लेकिन दिल झकझोर देने वाली बात यह है कि सड़क के पार खड़े लोग तमाशा देखते रहे। किसी ने लड़की को बचाने की कोशिश नहीं की, जबकि पीड़िता के मां-भाई लगातार साडों को भगाने की कोशिश करते रहे। एक शख्स ने लड़की को बचाने के लिए सांडों को भगाया, लेकिन वे उस पर भी हमलावर हो गए। आखिर में एक शख्स ने सांडों को भगाकर लड़की की जान बचाई, लेकिन तब तक लड़की अधमरी हो चुकी थी। उसे होश भी नहीं था।
आवारा सांडों से अब तक किसान ही परेशान थे अब तो शहर वाले भी बचे नहीं हैं! मां और भाई के साथ स्कूल से आ रही बच्ची को सांडों ने पटक पटक के अधमरा कर दिया!!
मोदी जी ने चुनाव से पहले बोला था इनका इंतजाम किया जाएगा,लेकिन सरकार मस्त है जनता त्रस्त है!!https://t.co/Zwf3vXibHj pic.twitter.com/RK5JDZXKy9— ShivRaj Yadav (@shivayadav87) January 8, 2024
---विज्ञापन---
वीडियो पोस्ट करके भाजपा सरकार पर तंज कसा गया
घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। वीडियो किस राज्य और शहर का यह पता नहीं चल पाया है, लेकिन शिवराज यादव नामक शख्स ने एक मिनट 16 सेकेंड के वीडियो को अपने सोशल मीडिया अकाउंट X पर शेयर किया है। साथ ही पोस्ट में शिवराज यादव ने लिखा कि आवारा सांडों से अब तक किसान ही परेशान थे। अब आम लोगों पर भी वे हमला करने लगे हैं। मां और भाई के साथ स्कूल से आ रही बच्ची को सांडों ने पटक-पटक कर अधमरा कर दिया। शिवराज ने पोस्ट में भाजपा और मोदी सरकार भी हमला बोला। शिवराज ने लिखा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चुनाव से पहले कहा था कि गलियों में घूमने वाले सांडों का इंतजाम किया जाएगा, लेकिन सरकार मस्त है और जनता त्रस्त है। आज तक पूरे देश में गलियों में घूमने वाले सांडों को कोई कुछ नहीं कर पाया। सांडों के हमले से बचाने का कोई समाधान कोई नहीं निकाल पाया।
>
यूजर्स ने वीडियो देखकर तीखी प्रतिक्रियाएं व्यक्त कीं
वहीं यूजर्स ने वीडियो देखकर तीखी प्रतिक्रियाएं व्यक्त की हैं। एक यूजर ने लिखा कि लड़की से ज्यादा तरस तो उस शख्स पर आ रहा है, जो खड़े होकर तमाशा देख रहा है। ऐसे लोग हमारे समाज पर कलंक है। एक यूजर ने लिखा कि इस विडियो में कुछ कायर नज़र आ रहे हैं, जो असल में मर चुके हैं, बस ज़िंदा होने का ढोंग कर रहे हैं। एक यूजर ने कमेंट किया कि सरकार तो दोषी है ही, सबसे बड़े दोषी वे लोग हैं, जो खड़े होकर तमाशा देख रहे हैं। एक और यूजर ने वीडियो देखकर कमेंट किया कि जब जानवरों वाली सोच के लोगों के हाथ में देश की बागड़ोर हो तो नतीजे भी ऐसे ही होंगे।