---विज्ञापन---

Kudi Mainu Kendi: गाने ने रिलीज के साथ मचाया धमाल, Traxeon, रैपर Avin के साथ DJ Himanshu Mishra ने की एक्टिंग

Kudi Mainu Kendi: भारतीय म्यूजिक वर्ल्ड में GrooveNexus Records ने अपने अनोखे और मजेदार कंटेन्ट वाले गाने से धूम मचा दी है। उनके गाने हमेशा ही यूथ को इंप्रेस करते हैं जिसके चलते गानों को वायरल होने में वक्त नहीं लगता। इसी क्रम में ग्रूवनेक्सस रिकॉर्ड्स ने एक पंजाबी गाना ‘कुड़ी मैनू केंदी’ रिलीज किया […]

Edited By : Shivani Misra | Updated: Jul 3, 2023 18:30
Share :
Kudi Mainu Kendi
Kudi Mainu Kendi

Kudi Mainu Kendi: भारतीय म्यूजिक वर्ल्ड में GrooveNexus Records ने अपने अनोखे और मजेदार कंटेन्ट वाले गाने से धूम मचा दी है। उनके गाने हमेशा ही यूथ को इंप्रेस करते हैं जिसके चलते गानों को वायरल होने में वक्त नहीं लगता। इसी क्रम में ग्रूवनेक्सस रिकॉर्ड्स ने एक पंजाबी गाना ‘कुड़ी मैनू केंदी’ रिलीज किया है, जिसने रिलीज के बाद से ही धूम मचा दी है। इस गाने को अब लाखों लोगों ने देख लिया है।

रिलीज हुआ जबरदस्त ट्रैक (Kudi Mainu Kendi)

गाना ‘कुड़ी मैनू केंदी’ युवा, प्यार और लापरवाही पर बनाया गया है। चाहे आप किसी पार्टी में हों या सिर्फ संगीत का आनंद लेना चाह रहे हों, यह ट्रैक खुशी और उत्साह के साथ आपका मूड सेट करने के लिए काफी है। इस वायरल पंजाबी हिट गाने को देखने से न चूकें, क्योंकि एक बार देख लिया तो आप भी इसके दीवाने हो जाएंगे। वॉल्यूम बढ़ा कर गाना ‘कुड़ी मैनू केंदी’ को सुने जो और खुद को लय और खुशी की दुनिया में ले जाने दें। साथ ही इस गाने को अपने दोस्तों और परिवार के साथ साझा करें।

---विज्ञापन---

ट्रैक्सन- रैपर एविन ने मचा दिया तहलका

आपको बता दें कि GrooveNexus Records के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल से रिलीज इस गाने के सिंगर ट्रैक्सन, रैपर एविन और गीतकार एविन हैं। इसे एविन और ट्रैक्सियन ने मिलकर तैयार किया है। संगीतकार ट्रैक्सियन हैं। गिटार रिदम कॉर्ड्स (मुकुल) और मिक्स एंड मास्टर ट्रैक्सियन हैं। इस गाने के म्यूजिक वीडियो में शैफाली, डीजे हिमांशु मिश्रा, ट्रैक्सन और एविन नजर आ रहे हैं। निर्देशक दिशांत अग्रवाल और निर्माता ग्रूवनेक्सस रिकॉर्ड्स हैं। डीओपी अभिषेक और लकी हैं। मॉडल तमारा, इंगा, सना, रितिका, सोनाली, बिपाशा, पीहू, सानिया, शैफाली, रितु, आशा हैं।

---विज्ञापन---

गाने को रिलीज हुए सिर्फ 2 दिन हुए हैं और महज दो दिन में ही गाने को लाखों लोग देख चुके हैं और जमकर लाइक्स और कमेंट कर रहे हैं।

HISTORY

Edited By

Shivani Misra

First published on: Jul 03, 2023 06:02 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें