सदियों से एक कहावत ‘मारने से वाले से बचाने वाला बड़ा होता है…’ ऐसे ही प्रचलन में नहीं है। हालांकि ऐसा संयोग कभी-कभी किसी एकाध भाग्यवान की जिंदगी में ही बनता है। हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसकी लोग खुले मन से तारीफ कर रहे हैं। ऐसा क्या हुआ था, जानने के लिए यह न्यूज आर्टिकल अंत तक जरूर पढ़ें।
वायरल हो रहे वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि किस तरह एक महिला अपने बच्चे को साथ लेकर आत्महत्या करने की कोशिश करती है, लेकिन बचा ली जाती है। हुआ यूं कि सड़क पर चल रही महिला अचानक अपने बच्चे को गोद में लेकर पुल से नीचे पानी में कूदने लगी तो पास से गुजर रहे एक बस के ड्राइवर की नजर उस पर पड़ जाती है। इसके बाद वह फरिश्ता बन बिजली की रफ्तार उनके पास पहुंचकर उन्हें पकड़ लेता है।
Hero!
Bus driver stops his bus and rescues woman. pic.twitter.com/W3RCIfzFyg
---विज्ञापन---— The Best (@ThebestFigen) December 17, 2023
यह भी पढ़ें: TMC सांसद कल्याण बनर्जी ने ऐसा क्या कर दिया, जिनकी वजह से जाट समाज के निशाने पर आ गया पूरा विपक्ष
दो दिन में 5 मिलियन लोगों ने देखा काबिल-ए-तारीफ वीडियो
दरअसल, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘X’ पर The Best नामक अकाउंट से 18 दिसंबर को एक वीडियो शेयर किया गया है, जो किसी सीसीटीवी कैमरे की रिकॉर्डिंग है। इस वीडियो को सोशल मीडिया यूजर्स की तरफ से इतना पसंद किया जा रहा है कि दो दिन में इसे लगभग 5 मिलियन व्यू मिल चुके हैं। सिर्फ 18 सेकंड में दो जिंदगियों को बचाने का जो उपक्रम हुआ है, वह वाकयी देखने लायक है। साथ ही इसे आगे से आगे शेयर करने और इस पर कमेंट्स की भी यूजर्स में एक होड़ सी लगी हुई है। हालांकि यह पता नहीं चल सका है कि यह घटनाक्रम कब और किस जगह घटा, लेकिन जान बचाने के बाद उन्हें बस में बिठा लेने वाले ड्राइवर की सूझ-बूझ की तारीफ जमकर हो रही है।
यह भी पढ़ें: महिला को कर्मचारियों ने किया परेशान तो छोड़ दी नौकरी, फिर लिया ऐसा बदला कि हो गई वायरल