---विज्ञापन---

ट्रेंडिंग

कागज के प्लेन के लिए बनाया ऐसा धांसू लॉन्चर, देखें वायरल वीडियो

Viral Video: बचपन में आपने कागज का प्लेन बनाकर जरूर हवा में उड़ाया होगा। कुछ याद है यह प्लेन कितनी दूर तक जाता है। शायद 10 या 20 मीटर लेकिन एक बच्चे ने इसकी गति और दूरी बढ़ाने के लिए कागज का लॉन्चर भी बनाया। जिससे यह कागज का प्लेन करीब 500 मीटर तक चला […]

Author Edited By : Amit Kasana Updated: Oct 30, 2022 15:46
कागज प्लेन का लॉन्चर
कागज प्लेन का लॉन्चर

Viral Video: बचपन में आपने कागज का प्लेन बनाकर जरूर हवा में उड़ाया होगा। कुछ याद है यह प्लेन कितनी दूर तक जाता है। शायद 10 या 20 मीटर लेकिन एक बच्चे ने इसकी गति और दूरी बढ़ाने के लिए कागज का लॉन्चर भी बनाया। जिससे यह कागज का प्लेन करीब 500 मीटर तक चला जाता है।

https://twitter.com/buitengebieden/status/1586070754323566592?s=20&t=Hu49ozcmZr5Ou0QiV0RInQ

---विज्ञापन---

Viral Video में पहले कागज का प्लेन बनाया। फिर इसका लॉन्चर बनाया उसे भी कागज की शीट मोड़कर बनाया। इस शीट के बीचोंबीच में एक रब्बड़ का छल्ला लगा दिया। जिसके बाद प्लेन को इसके बीच में फंसाकर रब्बड़ को खींच देते हैं जिससे एक तेज प्रेशर के साथ यह प्लेन दूर तक जाता है।

Viral Video सोशल मीडिया पर लोगों को काफी पसंद आ रहा है। अभी तक करीब 4.3 मिलियन लोग इसे देख चुके हैं। 156.8k लोग इसे लाइक कर चुके हैं। 31.3 k लोग इसे रिट्वीट कर चुके हैं और 1400 से अधिक लोगों ने अभी तक इस पर कमेंट किया है। लोग कमेंट में इस लॉन्चर को बहुत पंसद कर रहें हैं। किसी ने कहा मैं अपने बच्चों को यह बनाना सीखाने वाला हूं। किसी ने कहा बचपन की याद आ गई।

---विज्ञापन---
First published on: Oct 30, 2022 03:46 PM

संबंधित खबरें