---विज्ञापन---

‘ये तो पोछा लगा रही है’, फर्श पर बाल रगड़ती महिला का वीडियो वायरल, हो रही खिंचाई

Weird Hairstyles Video Viral:  वायरल वीडियो में एक महिला अजीब हेयर स्टाइल के साथ दिखाई दे रही है। लोग इसे सस्ती लोकप्रिता कह रहे हैं।

Edited By : Avinash Tiwari | Jan 4, 2024 19:00
Share :
Women Hairstyle

Weird Hairstyles Video Viral:  सोशल मीडिया पर फेमस होने के लिए लोग ना जाने कैसी कैसी हरकतें करते हैं। कुछ जान जोखिम में डाल कर स्टंट करते हैं तो कुछ लोग ध्यान आकर्षित करने के लिए कुछ भी करने को तैयार रहते हैं। एक ऐसा ही वीडियो इस वक्त सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें एक महिला अपने लंबे बालों को बांधने की जगह उन्हें फर्श पर रगड़ते हुए चल रही है।

वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक महिला की गोद में बच्ची है। महिला के बाल बड़े हैं, लेकिन महिला ने बाल बांधे नहीं। बाल जमीन पर घिस रहे हैं। महिला के बाल इतने बड़े हैं, दिखने में वह एक रस्सी की तरह लग रहे हैं। वीडियो देखने के बाद तमाम सोशल मीडिया यूजर्स इसे एक चीप स्टंट कह रहे हैं।

---विज्ञापन---

वीडियो को @cctvidiots नाम के X अकाउंट से शेयर किया गया था, जिसे एक लाख से अधिक लोगों ने देखा है जबकि हजारों की संख्या में लोगों ने इस पर प्रतिक्रियाएं दी हैं। एक X यूजर ने लिखा कि यह सस्ती लोकप्रियता का एक बेकार तरीका है। एक ने लिखा कि ये महिला जबरदस्ती लोगों का ध्यान आकर्षित करने के लिए ये सब कर रही है।

एक ने लिखा कि ये जल्दी प्रसिद्द होने का आसान तरीका है , फ्रांस की एक लड़की अपने नाखून खाकर दुनिया भर में फेमस हो गई थी। एक अन्य ने लिखा कि यह बाल कटवाने के पैसे बचा रही है। एक ने लिखा कि मुझे इसके पीछे का कोई कारण समझ नहीं आ रहा है। एक अन्य ने लिखा कि भाई, इसका पति इसके बालों में हाथ कैसे फेरता होगा ?

यह भी पढ़ें : डरा देगा ये Video! मां के साथ जा रही बच्ची पर टूट पड़ा कुत्ता, आपस में क्यों भिड़े नेटिजंस?

एक X यूजर ने लिखा कि अच्छा और बुरा तो बाद की बात है लेकिन ये कैसे खुद को संभालती है, ये बड़ा सवाल है। एक ने मजाकिया अंदाज में लिखा कि हो सकता है कि वह अपने बच्चे को इन्हीं बालों में बांधकर रखती हो, जिससे वह सोते समय बेड से ना गिरें। एक अन्य सोशल मीडिया यूजर ने लिखा कि यह लड़की अपनी मर्जी से पब्लिक प्लेस पर झाड़ू पोछा कर रही है, सभी को मिलकर धन्यवाद कहना चाहिए।

HISTORY

Edited By

Avinash Tiwari

First published on: Jan 04, 2024 07:00 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें