---विज्ञापन---

गर्लफ्रेंड की मां को डेट पर ले गया स्टार खिलाड़ी, खबर सुनते ही चौंके सभी, सोशल मीडिया पर बवाल!

Fran Garcia's Relationship Rumors : एक स्टार खिलाड़ी अपने रिलेशन को लेकर सोशल मीडिया पर चर्चा में बना हुआ है। कहा जा रहा है कि इस खिलाड़ी ने गर्लफ्रेंड की मां को डेट कर रहा है।

Edited By : Avinash Tiwari | Updated: Feb 7, 2025 13:33
Share :

Fran Garcia’s Relationship Rumors : गर्लफ्रेंड को तो कई लोग डेट किए होंगे, इससे जुड़ी अजीब और अच्छी कहानी भी सुनने को मिली होगी। गर्लफ्रेंड के साथ घूमने, टहलने लोग बाहर तो जाते ही हैं लेकिन क्या आपने कभी सुना है कि गर्लफ्रेंड की मां को कोई डेट पर ले जाए? ऐसा एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है और इसका कनेक्शन एक स्टार खिलाड़ी से है।

स्पेनिश स्टार फ्रान गार्सिया अपनी निजी जिंदगी के कारण चर्चा में हैं, जिसने सोशल मीडिया पर खूब चर्चा बटोरी है। गार्सिया ने अपनी गर्लफ्रेंड के साथ अपने लंबे समय के रिश्ते को तोड़ दिया और अब वह अपनी गर्लफ्रेंड की मां को डेट कर रहे हैं।

---विज्ञापन---

गार्सिया की चुप्पी से बढ़ा संदेह

हालांकि गार्सिया ने इसकी पुष्टि नहीं की है कि वह अपनी गर्लफ्रेंड लामास की मां को डेट कर रहे हैं। ऐसे में लोग तरह-तरह के कयास लगा रहे हैं  और यह मामला सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गया है। हालांकि इस मामले में इतनी सच्चाई है, इसकी कोई जानकारी नहीं है लेकिन खबरें  और फिर उन पर गार्सिया की चुप्पी संदेह पैदा कर रही है।

 

---विज्ञापन---
View this post on Instagram

 

A post shared by Fran García (@frangarci11)


एक तरफ जहां फ्रान गार्सिया और एस्टेला लामास के अलग होने की चर्चाएं हो रही हैं वहीं दूसरी तरफ दोनों सोशल मीडिया पर अभी भी एक दूसरे को फॉलो करते हैं। इतना ही नहीं, दोनों ने TikTok पर कई रोमांटिक वीडियो शेयर किए हैं और उन्हें भी डिलीट नहीं किया है। ऐसे में किसी के पास कोई जवाब नहीं है कि आखिर हो क्या रहा है।

यह भी पढ़ें : होंठों के लिए मां के करोड़ों के गहने 700 रुपये में बेचे, चीनी लड़की की चौंकाने वाली करतूत

सोशल मीडिया पर कई लोगों का कहना है कि दोनों अलग हो रहे हैं और अलग होने की वजह गर्लफ्रेंड की मां और फ्रान गार्सिया के बीच नजदीकी है। वहीं कुछ अन्य का कहना है कि लोग सिर्फ तरह-तरह के कयास लगा रहे हैं और अफवाह उड़ा रहे हैं। दोनों ना तो अलग हुए हैं और ना ही अलग होने वाले हैं।

HISTORY

Edited By

Avinash Tiwari

First published on: Feb 07, 2025 01:32 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें