TrendingAjit Pawar NCPiranugcTrump

---विज्ञापन---

School dance video: बच्चे ने स्कूल में किया ऐसा डांस उसके आगे टाइगर श्रॉफ भी फेल, देखें वीडियो

School dance performance : सभी बच्चों में अलग-अलग टैलेंट होता है। इंटरनेट की दुनिया में इनके टैलेंट को आगे बढ़ाने में मदद मिलती है। ऐसे ही एक वीडियो में स्कूल का बच्चा गजब का डांस कर रहा है। नेटिजन्स कमेंट में इस बच्चे की हौसला अफजाई कर रहे हैं। Viral video किसी सरकारी स्कूल का […]

school dance video
School dance performance : सभी बच्चों में अलग-अलग टैलेंट होता है। इंटरनेट की दुनिया में इनके टैलेंट को आगे बढ़ाने में मदद मिलती है। ऐसे ही एक वीडियो में स्कूल का बच्चा गजब का डांस कर रहा है। नेटिजन्स कमेंट में इस बच्चे की हौसला अफजाई कर रहे हैं। Viral video किसी सरकारी स्कूल का लग रहा है।

डांस स्टेप और एक्सप्रेशन की नेटिजन्स कर रहे तारीफ

क्लास में चारों तरफ बच्चे बैठे हैं। बीच में यह छोटा सा बच्चा सिने अभिनेता अक्षय कुमार के गाने ‘बाला-बाला ….शैतान का साला’ पर जमकर ठुमके लगाता दिख रहा है। बच्चा फिल्म में किए डांस स्टेप को कॉपी करने का कौशिश करता दिख रहा है। डांस करते हुए वह बीच-बीच में गाने के बोल भी बोलता सुनाई पड़ा रहा है। बच्चा गाने के बोल के साथ डांस स्टेप मैच कर रहा है। और पढ़िए –सीएम शिवराज बोले-तुम तो वादा करके भूल जाते हो, यह वादा क्यों पूरा नहीं किया

वीडियो के हुए 18 मिलियन व्यू, यूजर्स जमकर कर रहे वीडियो शेयर

वीडियो में आसपास के लोग हूटिंग कर डांस करने वाले बच्चे का साथ दे रहे हैं। इस वीडियो को यूजर्स बार-बार देख रहे हैं। इस पर अब तक करीब 1.4 मिलियन व्यू हो चुके हैं। इतना ही नहीं इस वीडियो पर अब तक करीब 18 मिलियन व्यू हो चुके हैं। बच्चा स्कूल ड्रेस में नंगे पांव डांस कर रहा है। कमेंट में लोग बच्चे के हाथ के इशारों , चेहरे के एक्सप्रेशन और आत्मविश्वास की तारीफ कर रहे हैं। यूजर्स वीडियाे को दबाकर शेयर कर रहे हैं। और पढ़िए – ट्रेंडिंग से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें  


Topics:

---विज्ञापन---