Sanoj Mishra Monalisa Controversy : महाकुंभ की वायरल गर्ल मोनालिसा को लेकर तरह-तरह के दावे किए गए हैं। आरोप है कि मोनालिसा को लेकर फिल्म बनाने की बात कहने वाले सनोज मिश्रा ने उन्हें जाल में फंसाया है। हालांकि अब खुद मोनालिसा ने एक वीडियो जारी किया है और सनोज मिश्रा को लेकर कई बातें कही है। मोनालिसा ने साफ किया है कि वह अभी भी मध्य प्रदेश में ही हैं।
क्या बोलीं मोनालिसा?
वीडियो में मोनालिसा कह रही है कि मैं अभी मध्य प्रदेश में ही हूं, मैं मुंबई या किसी अन्य शहर में नहीं हूं। यहां मैं कुछ एक्टिंग और पढ़ाई सीख रही हूं। आप लोग जैसा सोच रहे हैं, वैसा कुछ भी नहीं है। मेरे साथ मेरे बड़े पापा और बहन भी रहती है। वीडियो में मोनालिसा के बड़े पापा कह रहे हैं कि जो कहा जा रहा है, गलत है, सर (सनोज) मिश्रा अच्छे इंसान हैं। वह हमारे पास आते हैं, बातचीत करते हैं और मोनालिसा को सिखा रहे हैं।
वहीं मोनालिसा ने कहा कि सनोज मिश्रा सर बहुत अच्छे हैं और मुझे अपनी बेटी की तरह मानते हैं। लोग झूठी खबरें फैला रहे हैं। मैंने खुद देखा है और और महसूस किया है कि सनोज मिश्रा इज्जतदार और अच्छे इंसान हैं। उनका स्वभाव भी अच्छा है।
यहां देखें वीडियो
सोशल मीडिया पर मोनालिसा का यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इससे पहले सनोज मिश्रा पर आरोप लगा था कि वह मोनालिसा को बहला फुसलाकर अपने जाल में फंसा रहे हैं। यह आरोप प्रोड्यूसर जितेंद्र नारायण सिंह उर्फ वसीम रिजवी ने लगाया। ऐसे में वह खुद मोनालिसा ने सामने आकर कह दिया है कि सनोज मिश्रा उन्हें बेटी की तरह मानते हैं।
महाकुंभ वायरल गर्ल मोनालिसा को रोल देने वाले सनोज मिश्रा पर क्या हैं आरोप?
वहीं सनोज मिश्रा की तरफ से भी जितेन्द्र नारायण के आरोप पर बयान दिया गया। सनोज मिश्रा की तरफ से कहा गया कि यह (जितेन्द्र नारायण) वही व्यक्ति है, जिसने मेरी फिल्म ‘डायरी ऑफ वेस्ट बंगाल’ की रिलीज के दौरान मेरी जान लेने की कोशिश की थी। ऐसे व्यक्ति का तो मैं नाम ही नहीं लेना चाहता हूं।