Samay Raina Old Video Viral : कॉमेडियन समय रैना विवादों में हैं। India’s Got Latent शो में रणवीर अल्लाहबादिया के कमेंट्स के बाद केस भी दर्ज हुआ है। शो से जुड़े लोगों से पूछताछ हुई है, लेकिन समय रैना देश से बाहर हैं। उन्होंने अपने चैनल से इस शो के सभी वीडियो डिलीट कर दिए हैं। अब समय रैना का एक पुराना वीडियो जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें वह दो महीने के बच्चे की दुर्लभ बीमारी पर मजाक बना रहे हैं। वीडियो देखने के बाद लोग फिर से भड़क गए हैं।
समय रैना का अब कौन सा वीडियो वायरल?
वायरल हो रहे वीडियो में समय रैना दो महीने के बीमार बच्चे पर मजाक कर रहे हैं। उनका कहना है कि बच्चा बीमार है, अभी दो महीने का है और उसे 16 करोड़ का इंजेक्शन लगना है। मां के अकाउंट में 16 करोड़ पहुंच गए तो वह बच्चे की जगह महंगाई पर फोकस करने लगेगी। क्या गारंटी है कि बच्चा इसके बाद बच जाएगा? हो सकता है कि बड़ा होकर वह कवि बनने की बात करने लगे। समय रैना की बातें सुनकर ऑडियंस भी हंस रही है।
सोशल मीडिया पर जताई नाराजगी
अब, ऐसे ही दुर्लभ बीमारी से पीड़ित दो महीने के बच्चे के लिए अभियान चलाने वाले रितेश रजवाड़ा ने इस पर आक्रोश व्यक्त किया है। उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा है कि “ये घटिया आदमी जिस दो महीने के बच्चे का जिक्र कर रहा है, उसका नाम अन्मय है और वो सोलह करोड़ की मुहिम मैंने ही शुरू की थी, जिसे बाद में पूरे देश से समर्थन मिला और कई बड़ी संस्थाएं जुड़ीं। आज अन्मय स्वस्थ है।”
यहां देखें वीडियो
---विज्ञापन---View this post on Instagram
लोगों की प्रतिक्रियाएं
वीडियो शेयर कर एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा, “इस वाहियात कॉमेडी से भी शर्मनाक है ऐसे घटिया जोक पर हंसते लोग। यकीन मानें, ऐसे जोक को सुनने और एंजॉय करने वाला भी कम सामाजिक अपराधी नहीं है।” एक अन्य यूजर ने लिखा, “मैं तो इस आदमी को जानती भी नहीं थी। कितने असंवेदनशील लोग हैं, आत्मा को मारकर इस तरह की वाहियात बातें करते होंगे।”
यह भी पढ़ें : Samay Raina Latest Post चंद पलों में वायरल, India’s Got Latent से हुए चर्चित
हालांकि, कुछ लोगों ने समय रैना का बचाव भी किया है। एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा, “अब लोगों के पास कोई काम नहीं बचा है, अब सिर्फ कॉमेडियन के वीडियो निकालकर उन्हें टार्गेट किया जा रहा है।” वहीं, एक अन्य ने लिखा, “संवेदनहीनता को लोगों ने कॉमेडी में बदल दिया है। लोग किसी तरह बच्चे की जान बचा रहे हैं, लेकिन ये लोग घटिया जोक कर रहे हैं।”