---विज्ञापन---

Dipawali 2024 : दिवाली के दिन क्यों माफी मांगते दिखे एक्टर राजपाल यादव?

Rajpal Yadav Viral Video : अभिनेता राजपाल यादव ने एक वीडियो शेयर कर दीपावली की रात को माफी मांगी है। दो दिन पहले शेयर किए गए वीडियो को लेकर उन्हें खूब ट्रोल किया गया था।

Edited By : Avinash Tiwari | Updated: Nov 1, 2024 11:07
Share :

Rajpal Yadav Viral Video : दीपावली के मौके पर एक तरफ जहां लोग पटाखे फोड़ रहे थे। मिठाईयां बांट रहे थे तो वहीं दूसरी तरफ बॉलीवुड के अभिनेता और कॉमेडियन राजपाल यादव माफी सोशल मीडिया पर लोगों से माफी मांग रहे थे। इसके पीछे उनके द्वारा ही शेयर किया गया एक वीडियो था, जिसमें वह लोगों से पटाखा ना फोड़ने की अपील कर रहे थे।

दीपावली से पहले एक वीडियो शेयर कर राजपाल यादव ने लोगों से अपील की थी कि प्रदूषण को ध्यान में रखते हुए पटाखा नहीं फोड़ना चाहिए। इस वीडियो को लेकर सोशल मीडिया पर लोगों ने उन्हें जमकर ट्रोल किया लेकिन दीपावली की रात को राजपाल यादव ने एक वीडियो शेयर कर लोगों से माफी मांगी है।

---विज्ञापन---

वीडियो में राजपाल यादव दीपावली की शुभकामनाएं देकर कह रहे हैं कि अभी दो दिन पहले मेरे सोशल मीडिया अकाउंट से एक वीडियो डाला गया था, जिसमें मैंने तुरंत हटवा दिया था। इस वीडियो से देश, दुनिया में जिस किसी की भावना आहत हुई है। मैं हृदय से क्षमाप्राथी हूं। दीपावली को अच्छे से मनाएं, खुशियां मनाएं और अच्छे से रहें।

क्या था वीडियो में?

वीडियो में राजपाल यादव ने इशारों से पटाखा ना फोड़ने की अपील करते हुए कहा था कि जानवर बहुत डरते हैं पटाखों से, प्रदूषण खूब होता है। नॉइज पॉल्यूशन खूब होता है। इन सबके बगैर भी दीपावली प्यार से मना सकते हैं इसलिए प्लीज नो पटाखा। इस वीडियो के बाद राजपाल को सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल किया गया।

अब मांगी माफी

राजपाल यादव ने माफी मांगने का वीडियो शेयर करते हुए लिखा है कि मैं दिल से माफी मांगता हूं। मेरा मकसद दिवाली की खुशियों को कम करना नहीं था। दिवाली हमारे लिए खुशियों और रोशनी का पर्व है और इसे सबके लिए खूबसूरत बनाना ही हमारा असली त्योहार है। आप सबको ढेर सारी शुभकामनाएं और प्यार, चलिए मिलकर इस दिवाली को खास बनाते हैं।

HISTORY

Edited By

Avinash Tiwari

First published on: Nov 01, 2024 11:07 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें