Indian Railway Viral Video: सोशल मीडिया पर रेलवे की किरकिरी करवाने वाला एक वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में रेलवे के कर्मचारी एक ट्रेन के डिब्बे को धक्का मारते दिखाई दे रहे हैं। बताया जा रहा है कि यह ट्रेन का डिब्बा अधिकारियों का है, जिससे वह निरीक्षण करने के लिए जाते हैं। बताया जा रहा है कि निरीक्षण यान ही खराब हो गया।
ट्रेन को धक्का मारते लोगों को वीडियो वायरल
वीडियो में उत्तर प्रदेश के अमेठी का है, जहां पटरी पर बिगड़ी ट्रेन को लोग धक्का देते नजर आए। दरअसल रेलवे के अधिकारियों के लिए बनी डीपीसी ट्रेन पटरियों के बीच में ही खराब हो गई थी, इसके बाद कर्मचारी इसे धक्का लगाते दिखाई दिए।
क्या है मामला
बताया गया कि जिस वक्त डीपीसी ट्रेन में खराबी आई, उस वक्त वह मेन लाइन पर खड़ी थी। जिसके बाद रेल कर्मचारियों के द्वारा ट्रेन को धक्का मारकर मेन लाइन से लूप लाइन में लाया गया. अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और रेलवे विभाग की किरकिरी हो रही है।
देखिए वीडियो
उत्तर प्रदेश के अमेठी में रेलवे अधिकारियों के लिए बनी डीपीसी ट्रेन पटरियों के बीच में ही खराब हो गई थी। आगे क्या हुआ… pic.twitter.com/fytVNefZNZ
---विज्ञापन---— Avinash Tiwari (@TaviJournalist) March 22, 2024
पूरा मामला अमेठी के निहालगढ़ रेलवे स्टेशन का है। सुल्तानपुर की तरफ से अधिकारी डीपीसी ट्रेन से लखनऊ की तरफ जा रहे थे, स्टेशन के आउटर पर ट्रेन खड़ी हो गई। मेन लाइन पर इस ट्रेन के खड़ी होने की वजह अन्य ट्रेनों पर प्रभाव ना पड़े, इसके लिए उसे धक्का मारकर लूप लाइन पर खड़ी की गई।
यह भी पढ़ें : ‘पीछे-पीछे आया, हाथ पकड़ लिया और…’, डिलीवरी बॉय ने अकेली लड़की के साथ की शर्मनाक हरकत
सामने आए वीडियो में देखा जा सकता है कि एक रेलवे फाटक से इस ट्रेन को धक्का मारकर कुछ लोग लेकर जा रहे हैं। बताया गया कि अब इस ट्रेन को रिपेयर करने के लिए आगे भेज दिया गया है। किसी शख्स ने इसका वीडियो रिकॉर्ड कर लिया, जो अब वायरल हो रहा है।