---विज्ञापन---

‘पीछे-पीछे आया, हाथ पकड़ लिया और…’, डिलीवरी बॉय ने अकेली लड़की के साथ की शर्मनाक हरकत

Bengaluru Delivery Boy: लड़की ने ऑनलाइन डोसा ऑर्डर किया था। डिलीवरी बॉय को पानी के लिए पूछ लिया तो उसकी नीयत खराब हो गई। वह पीछे-पीछे किचन में पहुंच गया और गंदी हरकत करने की सोचने लगा। महिला ने पूरी कहानी बताई है।

Edited By : Avinash Tiwari | Updated: Mar 22, 2024 11:17
Share :
Dosa Delivery boy
Dosa Delivery boy

Bengaluru Delivery Boy:  डिलीवरी बॉय के प्रति नरम रवैया दिखाना एक लड़की को भारी पड़ गया है। महिला ने डोसा डिलीवर करने आए शख्स को पानी के लिए क्या पूछा, उसने तो इज्जत पर ही हाथ डालने की कोशिश शुरू कर दी। महिला ने किसी तरह खुद को बचाया और फिर पुलिस को इसकी सूचना दी। महिला ने बताया कि कैसे डिलीवरी बॉय ने उसके साथ गलत हरकत करने की कोशिश की।

डोसा लेकर घर पहुंचा था डिलीवरी बॉय

पेशे से 30 साल की सॉफ्टवेयर इंजीनियर लड़की ने बेंगलुरु के एक रेस्तरां से डोसा ऑर्डर किया था। डिलीवरी बॉय डोसा लेकर घर पहुंचा तो उसने मौके का गलत फायदा उठाने की कोशिश की। लड़की ने बताया कि उसने डिलीवरी बॉय से पूछा कि क्या वह पानी पीना चाहता है? इस पर उसने हां में जवाब दिया लेकिन जब लड़की पानी लेने के लिए गई तो वह पीछे पीछे किचन में पहुंच गया और गंदी हरकत करने लगा।

---विज्ञापन---

पानी पिया, वापस गया फिर आया और…

TOI की एक रिपोर्ट के अनुसार, लड़की ने बताया कि चेहरे पर मास्क और दाढ़ी वाला शख्स उसे डोसा देने के लिए पहुंचा था। पानी पीने के बाद वह चला गया लेकिन कुछ देर बाद वह फिर वापस आया और बाथरूम जाने की बात कही। लड़की ने उसे बाथरूम इस्तेमाल करने की मंजूरी दे दी।

लड़की ने बताया कि वह बाथरूम से बाहर आया और कहा कि ‘क्या मुझे फिर से थोड़ा पानी मिल सकता है?’ मैंने उसे दरवाजे के पास इंतजार करने के लिए कहा। हालांकि हैरानी की बात है कि वह मेरे पीछे-पीछे किचन में चला गया और मेरा हाथ पकड़ लिया। मैंने उससे चिल्लाकर पूछा कि ये क्या कर रहा है और रसोई में क्यों आया?

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें : फीस न भर पाई स्कूली छात्रा तो शिक्षक ने भरी मांग, अनोखी शादी पर यूजर्स बोले-घोर कलयुग

लड़की ने कहा कि उसने एक हाथ पकड़ा हुआ था तो मैने दूसरे हाथ से एक फ्राइंग पैन उठाया और उसी से पीटना शुरू कर दिया। वह घर से बाहर भाग गया. मैं उसके पीछे लिफ्ट तक भागी, लेकिन वह सीढ़ियों से भाग गया। इसके बाद लड़की ने पुलिस को इसकी सूचना दी और शिकायत दर्ज करवाने की बात कही है।

यह भी पढ़ें : मेट्रो में महिला को देख हस्तमैथुन करने लगा शख्स, दिल्ली के बाद बंगलुरु में सामने आई घटना

घटना 17 मार्च को हुई, शाम करीब 6:45 बजे वह डोसा देने आया था। लड़की ने कहा कि मुझे तो यकीन ही नहीं हो रहा है कि वह किचन तक आ गया। हालांकि उसकी भाषा लड़की ठीक से समझ नहीं पाई लेकिन इतना जरूर कहा कि थोड़ी हिंदी और थोड़ी अंग्रेजी बोल रहा था।

 

HISTORY

Edited By

Avinash Tiwari

First published on: Mar 22, 2024 11:17 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें