Punjab News : एजेंटों की जाल में फंसकर कई लोगों का विदेश जाने का सपना टूट चुका है। कई लोग तो एजेंट के जरिए विदेश जाने के चक्कर में कानूनी पचड़े में फंस गए और वापस डिपोर्ट कर दिए गए। अमेरिका से इस वक्त अवैध तरीके से रह रहे लोगों को डिपोर्ट किया जा रहा है। इसी बीच एक शख्स को जब एयरपोर्ट से ही वापस भेज दिया गया तो कई लोगों के साथ मिलकर उसने एजेंट का ही अपहरण कर लिया।
पंजाब के लुधियाना जिले के मुलनपुर की रहने वाली एक महिला और उसके साथियों ने ट्रैवल एजेंट का अपहरण किया और उसकी पिटाई की। बताया गया कि महिला के भतीजे के लिए एजेंट ने रूस का वीजा बनवाया था लेकिन एयरपोर्ट पर से ही उसे डिपोर्ट कर दिया गया। इसके बाद महिला ने दूसरा वीजा बनवाने की आड़ में एजेंट से मिलने पहुंची और उसका अपहरण कर लिया।
अपहरण के बाद 3 लाख की डिमांड
एजेंट का अपहरण करने के बाद महिला उसे मुल्लांपुर ले गई और उसके साथ मारपीट की। हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, महिला ने 3 लाख रुपये वापस देने की बात गई। बताया गया कि एजेंट ने तीन लाख रुपये शख्स का वीजा बनवाने के लिए मांगे थे।
यह भी पढ़ें : क्या ब्रिटेन के प्रिंस हैरी को भी किया जाएगा डिपोर्ट? डोनाल्ड ट्रंप ने दिया बड़ा बयान
जानें क्यों हुआ था विवाद
एजेंट की शिकायत पर पुलिस ने कार्रवाई की है। आरोपियों की पहचान जसवीर कौर, उसके साथी राजू, बंटी, गुरबाज सिंह, कमलजीत कौर और मेवा सिंह के रूप में की है। पुलिस ने बताया कि पीड़ित लोविंदर सिंह न्यू आजाद नगर में एक ट्रैवल एजेंट है। उसने जसवीर कौर के भतीजे अमृतपाल सिंह के लिए रूसी वीजा बनवाया था। हालांकि, रूसी हवाई अड्डे पर पहुंचने पर उसे वापस भारत भेज दिया गया। इसी वजह से विवाद हुआ था।
यह भी पढ़ें : सऊदी अरब का बड़ा फैसला, भारत-पाकिस्तान समेत 14 देशों के मल्टीपल वीजा पर रोक
जसवीर कौर अपने निर्वासन से नाराज थी और इसके बाद उसने अपने साथियों के साथ मिलकर पैसे वसूलने की साजिश रची। इसके बाद अपने पति के विदेश जाने की बात कह वीजा बनवाने के बहाने एजेंट को बुलाया, अपहरण किया और फिर मारपीट की। पूरे मामले की जांच पुलिस कर रही है।